Advertisement

पत्नी के प्रेमी को फंसाना चाहता था CRPF का भगौड़ा जवान, कर दिया पुलिस की नाक में दम

पटना: बीते सोमवार को पटना पुलिस कंट्रोल रूम को पटना जक्शन उड़ाने की धमकी भरा एक फ़ोन कॉल मिला था. इसके बाद से पुलिस ने पटना जक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से 10 तक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. पुलिस ने वेटिंग हॉल, रेस्ट रूम, वॉशरूम, […]

Advertisement
पत्नी के प्रेमी को फंसाना चाहता था CRPF का भगौड़ा जवान, कर दिया पुलिस की नाक में दम
  • May 30, 2023 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बीते सोमवार को पटना पुलिस कंट्रोल रूम को पटना जक्शन उड़ाने की धमकी भरा एक फ़ोन कॉल मिला था. इसके बाद से पुलिस ने पटना जक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से 10 तक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. पुलिस ने वेटिंग हॉल, रेस्ट रूम, वॉशरूम, पार्किंग एरिया प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की थी. यहां तक की प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों से भी यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई थी लेकिन किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान पुलिस के हाथों नहीं लगा.

स्टेशन पर बम होने की धमकी

पूरी रात पुलिस चेकिंग करने में जुटी रही और स्टेशन पर पुलिस चौकसी भी बढ़ा दी गई. मंगलवार को पुलिस ने फ़ोन पर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फ़ोन कॉल को ट्रैक कर सहरसा से गिरफ्तार किया गया है. फ़ोन पर फ़र्ज़ी धमकी देने वाले से पूछताछ की गई तो जो सामने आया उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को फंसाने के लिए स्टेशन पर बम होने की धमकी दी थी.

उड़ गई रातों की नींद

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कुमार के तौर पर हुई है जो खुद CRPF का भगौड़ा जवान है. राजेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ पूर्णिया में रहती है. उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को फंसाने के लिए उसके पुराने सिम कार्ड से पटना पुलिस को फ़ोन कर धमकी दी थी. दरअसल राजेश की पत्नी का सिम कार्ड प्रेमी दीप शंकर के नाम पर है. अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग का बदला लेने के लिए उसने ये पूरी साजिश रची थी जिसका भंडाफोड़ हो गया है. फिलहाल राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Advertisement