बिहारशरीफ धमाके की FSL करेगी जांच, इलाके में धारा 144 लागू

पटना। नालंदा के बिहार शरीफ में एक झोपड़ी में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं। हालांकी अभी धमाका होने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। धमाके की सूचना के बाद तुरंत मौके पर डीएम-एसपी सहित कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर […]

Advertisement
बिहारशरीफ धमाके की FSL करेगी जांच, इलाके में धारा 144 लागू

SAURABH CHATURVEDI

  • April 22, 2023 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। नालंदा के बिहार शरीफ में एक झोपड़ी में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं। हालांकी अभी धमाका होने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। धमाके की सूचना के बाद तुरंत मौके पर डीएम-एसपी सहित कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं।

धमाके के बाद खून के छींटे दिखे

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुमटी के बगल झोपड़ी में कुछ लोग बैठे हुए थे। तभी अंदर से सफेद धुआं निकला और तेज धमाका हुआ। घटनास्थल पर खून के छींटे भी दिखाई दिए हैं। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि धमाके में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस प्रशासन के द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है।

इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी तरह के विस्फोट की संभावना प्रतीत नहीं हो रही है। विस्तृत जांच के लिए पटना से एफएसल की टीम को बुलाया जा रहा है। इसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है एवं लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है।

Advertisement