मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में एक 20 वर्षीय फल विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी, जिसकी पहचान अली खान के नाम से की गयी है. फल बेचने से पहले एक प्लास्टिक की थैली में पेशाब करते […]
मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में एक 20 वर्षीय फल विक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी, जिसकी पहचान अली खान के नाम से की गयी है. फल बेचने से पहले एक प्लास्टिक की थैली में पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह बिना हाथ धोए ग्राहकों को फल बेचता है, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है.
मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो निलजे इलाके का है और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अली खान को गिरफ्तार कर लिया।
📍Thane, Dombivli
A Muslim fruit vendor caught keeping a urine pouch in his cart, using it & selling fruits with same hands.
An official of Manpada police station said that the 20-year-old fruit seller identified as Ali Khan. The video is from Nilje area. Case registered. pic.twitter.com/UGv2mgIcUa— Ramsevak Dayanand Nene (@dayanandnene) September 23, 2024
स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने भी मामले का संज्ञान लिया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। इंटरनेट पर इस घटना के चलते लोगों में भारी गुस्सा उमड़ गया है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फल विक्रेता के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है। बता दें, यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में भी एक जूस विक्रेता पर जूस में पेशाब मिलाने का आरोप लगा था। उस मामले में आरोपी का नाम आमिर था। ऐसे मामलों की लगातार बढ़ती संख्या ने लोगों को खाद्य पदार्थों की स्वच्छता को लेकर चिंता बढ़ गयी कर दिया गई है।
वीडियो में अली खान को फल की टोकरियों के पीछे खड़े होकर पॉलीथीन बैग में पेशाब करते हुए देखा गया है। पेशाब करने के बाद वह बिना हाथ धोए उसी पॉलीबैग को ठेले पर रखता है और ग्राहकों को फल बेचने लगता है। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि वह पेशाब से पॉलीबैग्स को गंदा करता था और फिर उन्हीं बैग्स में फल रखकर बेचा करता था। इस घटना ने क्षेत्र में लोगों के बीच भय और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश के कलेजे को पड़ गई ठंडक! एनकाउंटर में मारे गए ठाकुर अनुज की बहन ने सपा मुखिया को लताड़ा