बिलासपुर: बीती रात बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां बन्नाक चौक मुक्तिधाम (श्मशान घाट) में जलती चिता के पास तांत्रिक क्रिया करते हुए एक महिला और उसके सहयोगी पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये तांत्रिक क्रिया एक युवक के कैंसर से पीड़ित भांजे के इलाज के लिए की जा रही थी।
शनिवार देर रात बन्नाक चौक के मुक्तिधाम में जलती चिता के सामने एक महिला और पुरुष तंत्र पूजा कर रहे थे। उनके सामने युवक-युवती की फोटो रखी थी, और मोमबत्तियों के साथ पूजा की जा रही थी। जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो वे पहले तो डर गए, लेकिन फिर हिम्मत जुटाकर मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंची भीड़ ने तांत्रिक क्रिया करते हुए पकड़े गए महिला और पुरुष से पूछताछ की। इस दौरान गुस्से में लोगों ने उनकी पिटाई कर दी और उन्हें सिरगिट्टी पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि शंकर नामक युवक, जो सिरगिट्टी के न्यू कॉलोनी का निवासी है, ने अपने कैंसर पीड़ित भांजे के स्वास्थ्य सुधार के लिए इस तांत्रिक क्रिया को अंजाम दिया। उसने अपनी परिचित महिला तांत्रिक को बाहर से बुलाया था, जो जलती चिता के सामने पूजा कर रही थी।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे गहराई से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले की सच्चाई का खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें:गांधी नहीं हैं कांग्रेस नेता राहुल, असली नाम जानकर उड़ जाएंगे होश!
ये भी पढ़ें:बारिश में गिरी सरिया की कीमतें, अब अपना घर बनाने का सुनहरा मौका!
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…