नई दिल्ली: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के अवसर पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर पोस्टर चिपकाया है . इस पोस्टर में तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया. अब इस पोस्टर को लेकर बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने तंज कसा है. उनके अनुसार यह सपना कभी सच नहीं हो पाएगा. विवेक ठाकुर ने कहा, मुख्यमंत्री बनने का सपना अब लालू परिवार का सपना ही रह जाएगा. बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार से अब कोई मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. जनता इन लोगों को अच्छे तरीके से जान चुकी है.
तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा कि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आरजेडी जीतेंगी. तो सांसद ने इसके जवाब में कहा कि उपचुनाव में आरजेडी का खाता भी नहीं खुलने वाला है. वहीं अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी की हार के साथ तेजस्वी यादव का भी ये आखिरी चुनाव होगा. तेजस्वी यादव बोल रहे है कि झारखंड में इंडिया ब्लॉक की सरकार बन रही है. तो इसके जवाब पर सांसद ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की लहर है और भारी बहुमत से झारखंड में भाजपा की सरकार बन रही है, क्योंकि झारखंड की जनता विकास चाहती है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के दौरान तेजस्वी ने उनसे पूछा था कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री का हालचाल पूछा था या नहीं और इसके साथ ही उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी दोहराई थी. इस पर सांसद ने कहा कि जेपी नड्डा जी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से क्या बात की. अब इस बात की जानकारी उन्हें क्यों दी जाए. राहुल गांधी की तरह तेजस्वी भी जमीन से कट चुके हैं, बिहार में वह पांच दिन आते हैं और विदेश चले जाते हैं.
ये भी पढ़े:चुनाव से पहले CM हेमंत सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी के घर आयकर विभाग की छापेमारी
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…