आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के लिए कमर कस ली है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली से लेकर लाडली बहना योजना तक कई सौगातें दे सकती है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते मंगलवार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इसी के साथ दिल्ली फतेह करने की लड़ाई भी तेज हो गई है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक बड़े वादे कर रही हैं l इसी क्रम में आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा खत्म करने के लिए कमर कस ली है। आप और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी अपना गारंटी पत्र जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली से लेकर लाडली बहना योजना तक कई सौगातें दे सकती है।
बीजेपी दिल्ली के लोगों के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही पार्टी मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों पर 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना बना रही है। बीजेपी महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना जैसी खास योजना का भी ऐलान कर सकती है। पार्टी पाइपलाइन के जरिए मुफ्त साफ पानी देने का वादा करने पर विचार कर रही है।पिछले हफ़्ते पीएम मोदी ने दिल्ली को बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को फ्लैट की चाभियां सौंपी। उन्होंने नमो भारत ट्रेन की सौगात दी।
आपको बता दें सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने तो दिल्ली वालों के ऊपर वादों की बौछार कर दी है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना लाने का वादा कर दिया। इस योजना के तहत आप की नई सरकार बनने के बाद दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपए दिए जाएंगे। आम आदमी पार्टी दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आई है। इसके तहत 60 साल के ऊपर के लोगों को सरकारी या प्राइवेट किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। 30 दिसंबर को केजरीवाल ने घोषणा की कि अगर आगामी चुनावों में आप फिर से सत्ता में आती है तो मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
कांग्रेस ने भी प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 देने का वादा किया है। ऐसे ही कांग्रेस ने जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली वालों को 25 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है।
ये भी पढ़ेंः- हिजाब नहीं पहना तो होंगे रेप, भगोड़ा जाकिर नाइक ने उगला जहर, पाकिस्तानी महिलाओं ने…