इंफाल: TMC के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने मणिपुर हिंसा के दौरान कथित तौर पर ज़िंदा जला दी गई 80 वर्षीय महिला को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार को घेरा है. जान गंवाने वाली बुज़ुर्ग महिला स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी बताई जा रही है. गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले दिनों दो […]
इंफाल: TMC के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने मणिपुर हिंसा के दौरान कथित तौर पर ज़िंदा जला दी गई 80 वर्षीय महिला को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार को घेरा है. जान गंवाने वाली बुज़ुर्ग महिला स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी बताई जा रही है. गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले दिनों दो महिलाओं को नग्न कर परेड करवाने और कथित तौर पर उनका दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर सड़क से लेकर संसद तक आक्रोश फ़ैल गया है.
TMC सांसद ने ट्वीट कर लिखा, ”एक और स्तब्ध करने वाली घटना में, मणिपुर में भीड़ ने एक 80 वर्षीय महिला को उसके घर में जिंदा जला दिया.” इसी के साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”बीजेपी और मोदी सरकार तत्काल कार्रवाई करने के बजाय फर्जी खबरें गढ़कर और विपक्षी राज्यों में एक-एक घटनाओं को चिह्नित करके मणिपुर में चल रहे नरसंहार और जातीय संहार को सही ठहराने की कोशिश में लगी हुई हैं.”
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने अपने ट्वीट में जिस घटना का ज़िक्र किया है उसमें एक बुज़ुर्ग महिला को ज़िंदा जला दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये पूरा मामला काकचिंग जीले के सेरौ गांव का है. मणिपुर इंटरनेशनल यूथ सेंटर (MIYC) ने कथित तौर पर इस घटना के बारे में बताया था. हिंसा का शिकार हुई महिला का नाम सोरोखैबम इबेटोम्बी (Sorokhaibam Ibetombi) बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार महिला घर के अंदर जली हुई मिली जहां उसके घर के सभी दरवाजे बंद थे.
दूसरी ओर मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां मणिपुर में चुराचांदपुर से दो गुटों में भिड़ंत होने की खबर सामने आई है. यहाँ के तोरबुंग इलाके में दो समुदायों के बीच गोलीबारी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया है.
गौरतलब है कि मणिपुर में इस हिंसा की शुरुआत 3 मई से हुई थी जो अब तक जारी है. तब से लेकर अब तक तोडफोड़ और आगजनी के कई मामले सामने आ चुके हैं.