नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में जनता को एक बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक में पूरी दिल्ली में 11,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट और 1,40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाने का एलान किया है. आप सरकार दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 सीसीटीवी लगाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी कारगर साबित होगा. सीसीटीवी से चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं पर भी लगाम लगेगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में दो बड़े फैसले लिए. सीएम केजरीवाल के मुताबिक वर्तमान में पहले दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम हो रहा है. लेकिन जनता की भारी मांग पर अब पूरी दिल्ली में 1 लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे. यानी कि हर विधानसभा में 2000 सीसीटीवी कैमरे और लगेंगे.
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में 100 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने का फैसला लिया है. वहीं दिल्ली के करीब 4 हजार बस स्टॉप पर भी मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. इस तरह से केजरीवाल सरकार ने पूरे दिल्ली में 11,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने का एलान किया है.
आपको बता दें कि दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. केजरीवाल सरकार के मुफ्त वाई-फाई और सीसीटीवी लगाने के फैसले को चुनावी घोषणा के रूप में देखा जा रहा है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली थी. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार को बीजेपी कड़ी टक्कर देने वाली है. हालांकि केजरीवाल सरकार ने अपने कार्यकाल में दिल्ली की जनता को बहुत सौगातें दी हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को केजरीवाल का किला भेदना इतना आसान नहीं होगा.
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…