बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में आज महिलाओं के लिए बस सेवा को निशुल्क कर दी गई है. दरअसल कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वो राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर शक्ति योजना की शुरुआत की जाएगी. जिसके अंतर्गत कर्नाटक में महिलाओं के निशुल्क बस सेवा की शुरुआत की जाएगी.
बता दें कि 224 विधानसभा सभा सीट वाले कर्नाटक राज्य में कांग्रेस पार्टी ने 135 सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाई है. इसके बाद आज यहां पर शक्ति योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत बस में महिलाओं की यात्रा को फ्री कर दिया गया है. इस मौके पर राहुल गांधी ने ट्विट किया, ‘आज से कर्नाटक में हर महिला के लिए बस यात्रा निशुल्क – एक और गारंटी हुई पूरी! महिलाओं का सशक्तिकरण और आर्थिक बचत – हमारी ज़िम्मेदारी, उनका अधिकार, कांग्रेस सरकार पूरा करेगी.’
कांग्रेस शासित कर्नाटक राज्य में सरकार ने 11 जून यानी रविवार को शक्ति योजना शुरू की। इसके तहत, सरकार कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KPRTC), बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन कॉरपोरेशन (BMTC) और अन्य निगमों में सभी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा सुविधा प्रदान करेगी। CM सिद्धारमैया ने इस योजना का उद्घाटन किया। उन्होंने महिलाओं को मुफ्त टिकट जारी किए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद थे।
महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त करने से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले 30 फीसदी महिलाएं बस से सफर करती थीं। लेकिन भाजपा सरकार में महिलाओं ने बस से सफर कम कर दिया। अब सिर्फ 24 फीसदी महिलाएं ही बस से सफर करती हैं। सिद्धारमैया ने आगे कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि महिलाएं घरों से बाहर निकलें।
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…