फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों काशी नगरी बनारस पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. मैक्रों चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश (यूपी) के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहे. सीएम योगी की अगवानी में पीएम मोदी और फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों मिर्जापुर पहुंचे और दादर कलां गांव में बने सौर ऊर्जा संयत्र (सोलर पावर प्लांट) का उद्घाटन किया. इसके बाद दोनों देशों के नेता वाराणसी के अस्सी घाट जाएंगे और दशाश्वमेध घाट तक नौकायन भी करेंगे.
बनारसः भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों काशी नगरी बनारस पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहे. वाराणसी में आज पीएम मोदी और फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इससे पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों हेलिकॉप्टर से मिर्जापुर पहुंचे और छानवे ब्लॉक स्थित दादर कलां गांव में बने सौर ऊर्जा संयत्र का उद्घाटन किया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी उनकी अगवानी कर रहे थे.
बताते चलें कि दादर कलां में स्थापित 388 एकड़ में फैले 75 मेगावाट की यह सोलर प्लांट परियोजना सूबे की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है. करीब 560 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस संयत्र से रोजाना 5 लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, इतनी ऊर्जा से करीब डेढ़ लाख परिवारों को बिजली मिल सकेगी. इसे नेशनल ग्रिड से भी जोड़ा जाएगा. यूपी के ऊर्जा मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने इसका उद्घाटन किया, यह सौभाग्य की बात है. मंत्री बृजेश पाठक ने आगे कहा कि यह सोलर प्लांट उत्तर प्रदेश के लिए मिसाल होगा.
Prime Minister Narendra Modi & French President #EmmanuelMacron inaugurate the Solar Power Plant in Mirzapur. pic.twitter.com/DVFy3BoPRa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 12, 2018
बता दें कि सोमवार को बनारस दौरे में फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों पीएम मोदी के साथ गंगा में नाव की सवारी करेंगे. आज दोनों बनारस में नेता दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा भी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी और मैक्रों अस्सी घाट जाएंगे और दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगे. जिसके बाद मैक्रों सड़क के रास्ते एयरपोर्ट चले जाएंगे और पीएम मोदी पुलिस लाइन जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन भी जाएंगे, जहां से वह पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी पीएम मोदी के साथ बनारस आए थे. जापानी पीएम ने अपने दौरे में पीएम के संसदीय क्षेत्र की काफी तारीफ की थी.
इंटरनेशनल सोलर अलायंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं ये 10 अहम बातें