उन्नाव. उत्तर प्रदेश एक बार फिर सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इस बार खबर उन्नाव से है, जहां पर हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर जनसंख्या को लेकर अपना पुराना बयान दोहराया है और कहा है कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई कड़ा कानून लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो हम दो हमारे दो, उनके दो, सबके दो या इससे भी कोई कड़ा कानून बना सकती है, क्योंकि अब ये चार बीवियां और चालीस बच्चें नहीं चलेंगे.
इसी कड़ी में साक्षी महाराज ने आगे कहा कि पहले सुप्रीम कोर्ट भी इशारा कर चुका है कि सुरसा की तरह जनसंख्या बढ़ती चली जा रही है. जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की ज़रूरत है. अधिकांश लोकसभा के एमपी प्रधानमंत्री से आग्रह कर चुके हैं जितनी जल्दी हो जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए, इस दिशा में मेरा भी कहना है कि जमीन छोटी होती जा रही और जनसंख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए अब ये चार बीवियां और चालीस बच्चें रोकने के लिए सरकार को कोई कड़ा क़ानून लाना चाहिए.
वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बात करते हुए साक्षी महाराज नीतीश कुमार और भाजपा पर भी चले गए. इस संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा से नाता तोड़कर नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक भूल की है. अब जब वो राजनीति से बेदखल हो जाएंगे, तब उन्हें अपनी इस गलती का एहसास होगा. उन्हें अब भाजपा का कोई भी मनाने वाला नहीं है. नीतीश भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर के सरकार बनाएंगे, ये तो कभी सोचा भी नहीं था. भले वो कुछ भी कह ले लेकिन अंदर से तो उनकी आत्मा उन्हें धिक्कारती ही होगी कि ये क्या कर लिया.
इसके अलावा साक्षी महाराज ने प्रदेश में चल रहे मदरसों के सर्वे को लेकर कहा कि समझदार मौलानाओं ने तो सीएम योगी के इस कदम की खूब तारीफ़ की है. अब शिक्षा के स्तर को ठीक करने के लिए योगी सरकार जो कदम उठा रही है, वो बिल्कुल सही है सिर्फ नासमझ लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…