Building Collapse in Delhi Seelampur: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे एक चार मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गईजबकि 3 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली इलाके के सीलमपुर में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और इमारत के मलबे में धंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त इमारत में करीब 5 परिवार मौजूद थे. बिल्डिंग गिरने के बाद वे सभी इसकी चपेट में आ गए. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की उम्र 35 साल है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की जान गई है और तीन लोग घायल हुए हैं.
#UPDATE Delhi Police: Two people died & three were injured in collapse of a four-storey building in Seelampur. https://t.co/E1k1M5VBNi pic.twitter.com/qrMbV7FHEI
— ANI (@ANI) September 2, 2019
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. प्रशासन की ओर से हादसे के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह एक निर्माणाधीन इमारत थी. ग्राउंड फ्लोर पर एक छोटा सा आयोजन रखा गया था, जिसमें शामिल होने के लिए कुछ लोग जुटे थे.