इम्फाल: मणिपुर लिंचिंग मामले में हैरतअंगेज खुलासा हुआ है. एक वीडियो के मुताबिक जब 26 साल का युवक जमीन पर अधमरी हालत में जिंदा पड़ा था, उस वक्त 4 पुलिसवाले भी मौके पर मौजूद थे. वीडियो में आसपास काफी लोग भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद चारों को सस्पेंड कर दिया गया है. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा, जब पुलिसकर्मी गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका वाहन रोक दिया और उन्हें पैदल ही घटनास्थल तक जाना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को रविवार को सस्पेंड कर दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में मणिपुर पुलिस ने आईआरबी हवलदार सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इम्फाल वेस्ट के एसपी जोगेशचंद्रा होबिजम ने कहा, ”फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.”
देखें वीडियो:
गौरतलब है कि 13 सितंबर को मोहम्मद फारूकी खान को भीड़ ने दो वाहन चुराने के शक में पीट-पीटकर मार डाला. दो लोग भागने में कामयाब रहे, लेकिन खान की हत्या कर दी गई. एसपी ने कहा, यह घटना गुरुवार को थोरोईजम अवांग लेकाई इलाके में हुई. पुलिस ने कहा कि खान पर करीब 13 लोगों ने हमला किया. पीड़ित के एक रिश्तेदार ने कहा, ”पुलिसवालों की मौजूदगी से मालूम होता है कि गांववालों ने उन्हें बुलाया और वे आ गए. लेकिन उन्होंने पीड़ित को बचाने की कोशिश नहीं की. उनकी जांच होनी चाहिए.”
बता दें कि 10 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में गुस्साई भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला था. उस पर किसान के खेत पर स्थित ट््यूबवेल से कुछ चोरी करने का आरोप था. घटना छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा गांव में हुई थी. ग्रामीणों को सूचना मिली कि खेत पर स्थित एक ट्यूबवेल पर कोई सामान चोरी कर रहा है.
इस बात से उग्र ग्रामीणों की भीड़ खेत पर पहुंच गई और बिना कोई पूछताछ या बातचीत किए मौके पर मिले आरोपी युवक को पीटने लगी. भीड़ में से ही कुछ लोगों ने कृषि यंत्रों से युवक पर वार भी कर दिए, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
उत्तर प्रदेशः मामूली बात पर दलित किसान को पीट-पीटकर मार डाला, एक अरेस्ट
कानपुरः गर्लफ्रेंड से बात की तो बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर पीट-पीटकर मार डाला
पटना पुलिस ने भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज के मास्टरमाइंड प्रशांत किशोर को गांधी…
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।…
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…