पटना : शनिवार दोपहर बीच बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में एक नाव में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. नाव में सवार बाकी सभी लोग इस भयानक हादसे में घायल हो गए हैं, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई नाव पर करीब 20 लोग सवार थे. ब्लास्ट होने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गई.
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शनिवार दोपहर बीच गंगा नदी में एक नाव पर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस भयानक हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार ब्लास्ट के समय नाव पर करीब 20 लोग सवार थे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल हादसे से जुड़ा कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है.
प्राप्त सूचना के मुताबिक नाव के जरिए अवैध बालू को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था. जिस दौरान यह हादसा हुआ. दरअसल बालू परिवहन में लगे लोगों के लिए नाव पर ही दोपहर का खाना भी बनाया जा रहा था, इसी बीच गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और नदी के बीचों-बीच नाव पर आग लग गई. नाव में सवार चार लोग उसी समय दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. बता दें, हाल ही में छपरा जिले में भी ऐसा हादसा हुआ था. जहां पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था. इस बीच करीब 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…