लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 4 मुस्लिम युवकों ने मिलकर ईद पर हिन्दू महिला से गैंगरेप किया। बताया जा रहा कि युवकों ने महिला को नौकरी दिलाने के झांसे से बुलाया था। फिर उसे बाइक पर लेकर जंगल गए और मुँह में कपड़ा ठूसकर वारदात को अंजाम दिया। साथ में धमकी दी कि अगर किसी को कुछ कहा तो शरीर के इतने टुकड़े कर देंगे कि बॉडी भी नहीं पहचान में आएगी।
जानकारी के मुताबिक बगीचे के पास से गुजर रहे लोगों ने महिला की आवाज सुनी तो वहाँ गए और आरोपियों को पकड़ लिया। उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना सरधना के एक गाँव की है। 32 साल की हिंदू महिला ने FIR में बताया कि उसका पति जेल में बंद है। उसे बाहर करने के लिए उसे पैसों की जरूरत है। सरधना के मिलक गांव के सरताज ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने से बुलाया।
महिला का कहना है कि वह सरताज को पहले से जानती थी। ईद के दिन उसने कॉल किया और कहा कि तुम्हारे लायक एक नौकरी है, बाहर आकर मिलो। शाम 7 बजे में मैं उनसे मिलने पहुंची तो मुजफ्फरनगर से आये उसके तीन दोस्तों सद्दाम, मारूफ और मुसाहिद को भी बुला लिया। किसी और से बात करने का कहकर ले गए। आरोपियों ने मेरा मुँह बंद कर दिया ताकि चिल्ला न सकूँ। इन सबने मिलकर गैंगरेप किया।
सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि 31 मार्च को पीआरवी को सूचना मिली कि कुशावली गांव के जंगल में चार युवक एक महिला के साथ गलत काम कर रहे हैं। हम पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। हमने चारों आरोपियों को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला का मेडिकल कराया गया है। मंगलवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।