कटिहार में गैस सिलेंडर फटने से चार घर जलकर खाक, मची आफरातफरी

पटना: बिहार के कटिहार जिला के शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें चार घर सहित कई चीजें जलकर राख हो गईं. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में मायूसी है और रहने की चिंता सता रही है.

खाना बनाने के दौरान घर में फटा सिलेंडर

रिपोर्ट के मुताबिक शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक कई चीजें आग में जलकर खाक हो गई. इस बात की जानकारी कुरसेला पुलिस को दी गई. इसके बाद कुरसेला थाना की सूचनी पर दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर किसी तरह से काबू पाया.

इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी सिट्टू मलिक ने कहा कि घर में रखा खाने-पीने का सामान, बर्तन-बासन और कपड़ा जलकर राख हो गया. वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि सिलेंडर फटने की आवाज से पूरा गांव दहल गया. सिलेंडर फटने से चार परिवार को क्षति हुई है. जिसमें गोविंद मलिक, मो. किरण देवी, पंकज मलिक, रंजीत मलिक का करीब दो लाख की क्षति हुई है. इन लोगों को अंदेशा भी नहीं था कि घर में रखे सभी सामान को जला देगी. सामान को बाहर निकालने के लिए मौका तक भी नहीं मिला.

अंचलाधिकारी अनुपम ने लिया हालात का जायजा

इस बात की जानकारी जैसे ही अंचलाधिकारी अनुपम को मिली तो मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ में राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार ने क्षति का आकलन किया है. कहा गया है कि कागजी प्रक्रिया होने के बाद आपदा प्रबंधन के मुताबिक परिवार को अनुदान की राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

bihar latest newsbihar newsFire in katiharfour Houses burnt due to Fire broke outGas Cylinder ExplosionGas Cylinder Explosion blast in KatiharHouses Burnt in KatiharKatihar big newsKatihar Firekatihar news
विज्ञापन