पटना: बिहार के कटिहार जिला के शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें चार घर सहित कई चीजें जलकर राख हो गईं. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में मायूसी है और रहने की चिंता सता रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक कई चीजें आग में जलकर खाक हो गई. इस बात की जानकारी कुरसेला पुलिस को दी गई. इसके बाद कुरसेला थाना की सूचनी पर दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर किसी तरह से काबू पाया.
इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी सिट्टू मलिक ने कहा कि घर में रखा खाने-पीने का सामान, बर्तन-बासन और कपड़ा जलकर राख हो गया. वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि सिलेंडर फटने की आवाज से पूरा गांव दहल गया. सिलेंडर फटने से चार परिवार को क्षति हुई है. जिसमें गोविंद मलिक, मो. किरण देवी, पंकज मलिक, रंजीत मलिक का करीब दो लाख की क्षति हुई है. इन लोगों को अंदेशा भी नहीं था कि घर में रखे सभी सामान को जला देगी. सामान को बाहर निकालने के लिए मौका तक भी नहीं मिला.
इस बात की जानकारी जैसे ही अंचलाधिकारी अनुपम को मिली तो मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. साथ में राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार ने क्षति का आकलन किया है. कहा गया है कि कागजी प्रक्रिया होने के बाद आपदा प्रबंधन के मुताबिक परिवार को अनुदान की राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…