पटना, बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर अब आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. EOU के एडीजी नैयर हसनैन खान द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले में गिरफ्तार चार लोगों में से एक कृषि विभाग का क्लर्क भी […]
पटना, बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर अब आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. EOU के एडीजी नैयर हसनैन खान द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले में गिरफ्तार चार लोगों में से एक कृषि विभाग का क्लर्क भी शामिल है.
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पिछले दिनों बिहार में बड़े स्तर पर बीपीएससी के 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में चार गिरफ्तारियां की है. इन चारों आरोपियों में से कृषि विभाग का क्लर्क भी शामिल है. यह क्लर्क पेपर लीक करने वाले गिरोह का ही सदस्य है. गिरोह के पास से अबतक कई गैजेट और आपत्तिजनक चीजें भी बरामद किये गए हैं. इस गिरोह के सदस्यों के बैंक अकाउंट में भी लाखों रुपयों की ट्रांस्ज़ेक्शन दर्ज़ की गई है. EOU ने अपनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के बैंक अकाउंट को फ्रीज़ कर दिया है. गिरोह में अन्य चार सदस्य इस समय फरार बताए जा रहे हैं.
एडीजी हसनैन खान ने बताया है कि गिरोह का सरगना एक एनआईटी का छात्र है. साथ ही इस गिरोह में कई सफेदपोश भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अनुसंधान की गिरफ़्तारी आगे भी जारी रहेगी. आर्थिक अपराध इकाई मामले की पूरी तय तक जाने का प्रयास करेगी. हालाँकि अबतक बीपीएससी पेपर लीक मामले में सक्रिय गिरोह के अधिकांश सदस्यों के नाम पता चल गए हैं, लेकिन अभी भी अनुसंधान को ध्यान में रखते हुए उनके नाम उजागर नहीं किये गए हैं. वहीं इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वॉरेंट की अपील की गई है.
भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों को शांत करवाया। कुशवाहा ने कहा, उम्मीदवारों को लिखित में अपनी शिकायत देने को कहा गया है. हम इन्हें बीपीएससी को सौंप देंगे जो आगे इस पर कोई कार्रवाई कर सकती है. परीक्षा में बैठने वाले 5,00,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए राज्य भर में 1000 से ज्यादा केंद्र बनाए गए थे. एक छात्र ने कहा यही कह सकता हूं कि यह मनोबल गिराने वाला है. परीक्षा दिसंबर में होनी थी लेकिन पंचायत चुनाव के कारण स्थगित कर दी गई अब इसमें और देरी होने वाली है.
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर