नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों के नामों की लिस्ट जारी की है. कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वफादार रहे बीजेपी नेता मुकुल रॉय को बंगाल की चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. बीजेपी नेता अरविंद मेनन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है तो पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
बीजेपी ने तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने की घोषणा कर दी है. इसी साल के अंत तक तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का जिम्मा सौंपा गया है तो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान की कमान सौंपी गई है. छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया जाना अभी बाकी है.
पश्चिम बंगाल पर बीजेपी का खास फोकस होने की वजह से मुकुल रॉय को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुकुल रॉय भी पार्टी की ओर से मिली इस नई जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. बताते चलें कि धर्मेंद्र प्रधान को साल 2004 में त्रिपुरा और 2008 में छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया था. इसी साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रकाश जावड़ेकर को आगे किया था. हालांकि बीजेपी कर्नाटक में सरकार तो नहीं बना पाई लेकिन वहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. जेपी नड्डा को पिछले साल हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी गई थी. बीजेपी ने यहां बहुमत का आंकड़ा पार कर सरकार बनाई और जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री चुना गया.
पश्चिम बंगाल के भाजपा सचिव पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का हमला, कार से निकालकर लात-घूंसों से पीटा
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…