नई दिल्ली : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. कोलकाता की एक अदालत ने सीबीआई को इस मामले के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है .दूसरी तरफ जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल ने वारदात की जानकारी पुलिस को देने से पहले मीटिंग कर रहा था
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को 9 अगस्त की सुबह 7 बजे अपने एक करीबी से पता चलता है कि ट्रेनी डॉक्टर की लाश सेमिनार रूम में पड़ा हुआ है,और कई लोग सेमिनार हॉल में घुस गए. सूत्रों के मुताबिक, तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष ने पूरी घटना के बारे में पता चलने के बाद तुरंत एक मीटिंग बुलाई थी . घोष के साथ सीबीआई आज भी पूछताछ करेगी.पिछले 4 दिनों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
पूर्व प्रिंसिपल घोष से यह सवाल पूछा गया कि सेमिनार हॉल के पास के कमरों के रिनोवेशन किसे पूछ कर किया जा रहा था. सीबीआई के पूर्व प्रिंसिपल से लगातार पूछताछ कर रही है .इसके अलावा सीबीआई मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट और व्हाट्सएप चैट लिस्ट को भी खंगाला रही है. बता दें पूर्व प्रिंसिपल हड्डी के डॉक्टर है ,और उन्होंने 9 अगस्त की घटना के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़े :कोलकाता रेप मर्डर केस में SC में सुनवाई आज, ममता सरकार घिरी
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…