राज्य

बेनजीर भुट्टो ने शिमला दौरे के लिए उधार लिए थे कपड़े, देखी थी ‘पाकीजा’ फिल्म

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया शिमला समझौते के बयान को लेकर फिर से सोशल मीडिया पर बेनजीर भुट्टो के अपने पिता जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ शिमला दौर की तस्वीरें और बातें शेयर की जाने लगी हैं. लेकिन इनमें सबसे दिलचस्प बात है कि इस दौरे के लिए बेनजीर भुट्टो ने उधार के कपड़े पहने, किसी और से कपड़े लिए और एक दिन उनकी ख्वाहिश पर शिमला में ही मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा का एक स्पेशल शो भी रखा गया था.

बेनजीर इस दौरे को लेकर काफी नर्वस थीं और उसकी एक वजह ये भी थी कि वो उन दिनों लंदन में पढ़ रही थीं. ऐसे ट्रेडीशनल कपड़े पहनने की उन्हें आदत ही नहीं थी और उनके पास ऐसे कपड़े थे भी नहीं. अब जल्दी में क्या हो सकता था? तो कुछ कपड़े उन्होंने अपनी एक सहेली से लिए और दो खास मौकों के लिए अपनी छोटी बहन सनम और अपनी मां से लिए.

पहला खास मौका था भारत की सरजमीं पर कदम रखने का, 28 जून 1972 की तारीख थी. शिमला में उनका स्वागत खुद इंदिरा गांधी ने किया, जो एक साड़ी पर रेनकोट पहनकर आई थीं. बेनजीर के अस्सलाम वालेकुम का जवाब बीएम इंदिरा ने नमस्ते से दिय़ा था. इधर जबकि बेनजीर प्लेन से उतरीं तो एक चुस्त सलवार सूट में, उन्होंने कोई दुपट्टा तक नहीं डाल रखा था. काफी मुश्किल भी थी उनके लिए, कोई भी ऐसा कपड़ा वो कैरी नहीं करना चाहती थी, जिससे वो असहज हों. ये सलवार सूट उन्हें इस मौके के लिए खास तौर पर छोटी बहन सनम ने दिया था.

दूसरा खास मौका था 30 जून को जब पीएम इंदिरा गांधी ने पाकिस्तानी डेलीगेशन को एक वर्किंग डिनर दिया था. इस मौके पर खास तौर पर बेनजीर भुट्टो ने एक सिल्क की साड़ी पहनी थी. बड़ी मुश्किल से तो वो उसे बांधना सीख पाई थीं. ये साड़ी बेनजीर की मां की थी, और ऐसे ही किसी मौके के लिए उन्होंने बेनजीर को दिया था. पूरे डिनर के दौरान बेनजीर नर्वस नजर आईं, एक तो साड़ी पहन रखी थी, दूसरे इंदिरा गांधी लगतार बेनजीर को घूरे जा रही थीं. ऐसा एक इंटरव्यू में खुद बेनजीर ने बाद में कभी बताया था.

पांच दिन तक पाकिस्तानी डेलीगेशन भारत में रहा. इस दौरान सारे अधिकारी और बेनजीर के पिता तो शिमला समझौते की शर्तों को लेकर मीटिंग्स में ही व्यस्त रहे, लेकिन बेनजीर बोर हो रही थीं तो भारत की तरफ से दो अधिकारियों की ड्यूटी उनकी सुरक्षा और उनकी जरूरतों के लिए लगा दी गई थी. जिनको नहीं पता, वो जान लें कि शिमला समझौता 1971 के युद्ध के बाद हुआ था, जब बांग्लादेश के लिए हुए 1971 के युद्ध के बाद भारत ने 90 हजार पाकिस्तानी कैदियों को छोड़ा था और भारत पाक ने ये तय किया था कि कभी भी दोनों देशों के बीच विवाद होगा तो बिना तीसरे पक्ष के आपस में उसे सुलझाएंगे.

बेनजीर के साथ जिन दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी उनमें एक थे एमके काव, जो उन दिनों हिमाचल में ही तैनात थे और दूसरी थीं आईएफएस अधिकारी वीना दत्ता. बेनजीर ने उनसे कहा कि उन्हें ‘पाकीजा’ फिल्म देखनी है. उन्होंने फौरन बंदोबस्त किया और शिमला के रिट्ज टॉकीज में पाकीजा का एक स्पेशल शो बेनजीर भुट्टो के लिए रखा गया था. पूरे हॉल में केवल तीन लोग थे, एम के काव, वीना दत्ता और बेनजीर भुट्टो. एम के काव ने एक इंटरव्यू में ये बात बताई थी. बेनजीर का ये पहला भारत दौरा था, जिसमें कि वो एक नेता नहीं बल्कि एक नेता की बेटी के तौर पर भारत आई थीं, और आज भी ये चर्चा में रहता है.

परवेज मुशर्रफ का दावा- बेनजीर भुट्टो और मुर्तजा भुट्टो की हत्या में था जरदारी का हाथ

Aanchal Pandey

Recent Posts

मेरठ हत्याकांडः गठरी बोरी और बेड में मिली पत्नी और बेटियों की लाशें, पत्थर काटने वाली मशीन से काटा पांचो का गला

राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…

9 minutes ago

गैंगस्टर के जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, पुलिस ने सिखाया सबक और कराई परेड

महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…

16 minutes ago

इस्लाम पैदा भी नहीं हुआ था! मौलानाओं ने डाली कुंभ पर नजर तो भड़क उठे साक्षी महाराज, प्रयागराज से भरी हुंकार

साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…

28 minutes ago

‘ड्रिंक कराओ धर्म बदलो…युवा हैं धर्मांतरण का कारण’, महाकुंभ के महामंच से बोले आचार्य विश्वातमानंद

महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…

50 minutes ago

बना लीजिए मूड! 7 दिन में इतनी बार संबंध बनाने से दनादन चलेगी शादीशुदा लाइफ, जानें एक्सपर्ट्स की राय

वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…

1 hour ago

केजरीवाल के घर के सामने भाजपा ने काटा बवाल, दिल्ली पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…

1 hour ago