नई दिल्लीः देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए तीन मूर्ति स्थित नेहरू स्मारक भवन में अत्याधुनिक संग्रहालय बनाया जाएगा. करीब 280 करोड़ रुपए इसकी लागत होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने दावा किया कि नेहरू म्यूजियम के सेमिनार हॉल में लगी तस्वीर को हटाकर दीनदयाल उपाध्याय की फोटो लगा दी गई है. कांग्रेस के विरोध के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले में दखल देते हुए नेहरू की फोटो को वापस लगाने के आदेश दिए.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार को गृह मंत्रालय में बैठक हुई थी. बैठक में फैसला लिया गया कि अब देश में किसी भी पूर्व पीएम के लिए अलग से स्मारक नहीं बनेगा. तीन मूर्ति स्थित नेहरू स्मारक भवन में ही सभी पूर्व पीएम के लिए 280 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक संग्रहालय बनाया जाएगा. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार जवाहर लाल नेहरू की विरासत को खत्म करना चाहती है.
खड़गे ने कहा कि मौजूदा सरकार नेहरू की स्मृतियों से खिलवाड़ कर रही है. अगर सरकार को देश के सभी पूर्व पीएम के लिए संग्रहालय बनाना है तो कहीं और जमीन लेकर इसे बनाया जा सकता है लेकिन वह लोग नेहरू की स्मृतियों को मिटाना चाहते हैं. कांग्रेस नेताओं के विरोध के बाद राजनाथ सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि नेहरू की किसी भी स्मृति से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. बाकायदा नेहरू म्यूजियम का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. प्रस्तावित म्यूजियम नई बिल्डिंग में बनेगा.
संसद में पहले अविश्वास प्रस्ताव की कहानी, जवाहरलाल नेहरू का विश्वासपात्र ही लाया था उनके खिलाफ
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…