NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज

नई दिल्ली। मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने आज उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। ईडी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच शुरू कर दी है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के तीन अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।

शाहरुख खान को फंसाने का आरोप

पिछले साल, सीबीआई द्वारा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्राइम मामले में फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए वानखेड़े पर केस दर्ज किया गया था। एजेंसी ने कहा कि ये सौदा 18 करोड़ रुपये में पूरा हुआ, साथ ही यह भी कहा गया कि वानखड़े की संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी।

‘देशभक्त होने की सजा’

समीर वानखेड़े तथा अन्य एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के अन्य आरोप भी प्रक्रिया में थे। एफआईआर कॉपी में बताया गया है कि वो अपनी विदेश यात्रा के दौरान किए गए खर्चों को उचित नहीं ठहरा पाए। दूसरी तरफ वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि उनको देशभक्त होने की सजा दी जा रही है। वानखेड़े ने कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और कथित ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।

Tags

aryan khan sameer wankhedeEDIndia News In HindiinkhabarNews in HindiSameer WankhedeShahrukh Khan
विज्ञापन