Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पूर्व मिस विजाग ने रंगरेलियां मना रहे धोखेबाज पति और उसकी प्रेमिका की कर दी कुटाई, Video वायरल

पूर्व मिस विजाग ने रंगरेलियां मना रहे धोखेबाज पति और उसकी प्रेमिका की कर दी कुटाई, Video वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला पति को होटल में किसी दूसरी औरत के साथ पकड़ लेती है। पति को ऐसे देखकर महिला अपना आपा खो देती है और दोनों को वहां पड़े चीजों से मारना शुरू कर देती हैं। बता दें कि वीडियो में […]

Advertisement
पूर्व मिस विजाग ने रंगरेलियां मना रहे धोखेबाज पति और उसकी प्रेमिका की कर दी कुटाई, Video वायरल
  • June 1, 2024 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला पति को होटल में किसी दूसरी औरत के साथ पकड़ लेती है। पति को ऐसे देखकर महिला अपना आपा खो देती है और दोनों को वहां पड़े चीजों से मारना शुरू कर देती हैं। बता दें कि वीडियो में दिख रही महिला पूर्व मिस विजाग नक्षत्र है। उनका पति गुरुवार को विशाखापत्तनम में दूसरी महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया है।

साथ में ले गईं थी मीडिया

पूर्व मिस विजाग को जैसे ही इस बात की सूचना मिली वो मीडिया को लेकर वहां पर पहुंच गई। अपने धोखेबाज पति के नाजायज रिश्ते का खुलासा करके नक्षत्र सुर्ख़ियों में हैं। वायरल हो रहे वीडियो में नक्षत्र कमरे का दरवाजा तोड़ते हुए दिखी रही हैं। जहां उनका पति कमरे में किसी दूसरी महिला के साथ है। नाराज होकर वो अपने पति और उसकी प्रेमिका पर चीजें फेंकना शुरू कर देती हैं। वो अपने पति को झापड़ भी लगाती हैं। हालांकि पति तब भी बेशर्मी कर रहा था।

2017 में हुई थी शादी

वीडियो को X पर छोटान्यूज़तेलगु हैंडल से शेयर किया गया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि पत्नी ने पति को रंगे हाथों किसी दूसरी महिला के साथ पकड़ा। बता दें कि नक्षत्र 2013 में अपने पति त्रिपुराना वेंकट साईं तेजा से एक फिल्म के सेट पर मिली थी। दोनों ने 2017 में शादी कर ली थी और उनकी एक बेटी भी हैं।

 

दहेज़ में नहीं मिला रजाई तो भड़क गई सास, नहीं मनाने दी बेटे-बहू को सुहागरात

Advertisement