रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है. वे पुलिस के पास अपनी एफआईआर दर्ज कराने के लिए गिड़गिड़ा रहे है और कह रहे है कि मेरी चोरी की रिपोर्ट लिख लो. ये मामला बीते सोमवार का है. जब बीजेपी के नेता रायपुर के सिविल लाइंस थाने में पहुंचे हुए थे. विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल की अगुवाई में नेता थाने पहुंचे थे और कांग्रेस के अमरजीत भगत, विधायक शकुंतला साहू और कई नेताओं पर बीजेपी के नेताओं ने एफआईआर की मांग की. उसी समय पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी थाने पहुंच गए थे और उन्होंने थाने के सामने ये दिखाने कि कोशिश की कैसे आदमी को रिपोर्ट दर्ज कराने में समस्या आती है. उनका ये नाटकीय ढंग एक तरह से कांग्रेस पर तंज था.
बीजेपी के नेताओं ने शिकायत की प्रदेश मंत्री कवासी लखमा ने साल 2022 के दिसंबर में राज्यपाल पर सार्वजनिक रूप से अभ्रद टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि राज्यपाल अनुसूइया बीजेपी और RSS की राजनीति में नाच रही है. वहीं अमरजीत पर बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगया कि पूर्व सीएम रमन सिंह पर अभ्रद टिप्पणी की थी और उनको मोटा कहकर संबोधित किया था. कांग्रेस के प्रवक्ता पर बीजेपी के नेताओं ने गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि ये पीएम मोदी पर टिप्पणी करते है. कांग्रेसी नेता आरपी सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कमेंट में पीएम मोदी को नीच कहा है.
कांग्रेस के नेताओं ने भी बीजेपी के नेताओं के खिलाफ शिकायत की है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा के नेता सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालते रहते है जिससे प्रदेश का माहौल खराब हो जाता है. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि छ्त्तीसगढ़ की तुलना इन्होंने तालिबान और पाकिस्तान से की थी जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को गहरा आघात हुआ. काग्रेसी नेताओं के शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनको नोटिस भेजा था इसी के विरोध में बीजेपी नेताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…