पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसका बेटा दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी

नई दिल्ली। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। याकूब पर 50 हजार का इनाम घोषित था। उसके तलाश में कई दिनों से पुलिस लगी थी। कई बार इसने अपनी लोकेशन बदली, लेकिन इस बार इसको दिल्ली से पकड़ने में कामयाबी मिली है।

किराए के फ्लैट में रह रहे थे दोनों

बता दें कि याकूब और उसके बेटे इमरान को शुक्रवार की देर रात 2 बजे चांदनी महल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों बाप बेटे राजधानी में किराए के फ्लैट पर रह रहे थे। अब इनको लेकर पुलिस मेरठ के लिए रवाना हो गई है।

अवैध मीट का चला रहा था धंधा

गौरतलब है कि 31 मार्च 2022को पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी शमजिदा सहित कुल 17 लोगों पर खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। दरअसल इन सभी पर ये आरोप लगा था कि ये खरखौदा के अलीपुर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लि.में बिना किसी के अनुमति के मीट की पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का धंधा कर रहे हैं। इसके बाद ही याकूब, फिरोज और इमरान की फरारी पर इनाम घोषित कर दिया गया था।

Tags

hindi newsMeerut Policemeerut-city-crimesp crime amit kumarUttar Pradesh news hindi newsYakub Qureshi arrested from Delhi
विज्ञापन