तिरुवनन्तपुरम : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी केरल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं। वह 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक केरल के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके है। वही ओमान चांडी सबसे लंबे समय तक राज्य विधानसभा का सदस्य होने का रिकॉर्ड भी बना चुके है। वही चंडी 18,728 दिन से अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुठुपल्ली से भी विधायक हैं। लेकिन आज कल नेता की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की तबियत आज कुछ ठीक नहीं है। वही देर रात सोमवार को तेज बुखार आने की शिकायत पर उन्हें नेय्यात्तिंकरा के निम्स अस्पताल में दाख़िल करवाया गया। यह जानकारी ओमान चांडी के बेटे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के द्वारा दी है। वही मेडिकल रिपोट्स के बाद पता चला है कि चांडी को निमोनिया हो गया है। पता चला है कि आज नेता से मिलने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज भी पहुंची है।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने सबसे लंबे वक़्त तक विधायक के तौर पर केरल कांग्रेस के पूर्व प्रमुख के.एम. मणि का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। मणि पांच दशक तक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पाला से विधायक रहे। वही चांडी भी बीते 50 से अधिक वर्ष से पुठुपल्ली से विधायक हैं। इन्होंने साल 1970 में पहली बार 27 वर्ष की आयु में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक पद की शपथ ली थी। इसके बाद से वह लगातार 11 चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं ।
दरअसल पिछले ही महीने केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एक बलात्कार के मामले में आरोपी बने ओमन चांडी को क्लीन चिट दी है। उन पर सोलर घोटाले में एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। वही बाद में इसको लेकर सीबीआई के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में एक रिपोर्ट पेश हुई। चांडी संग कुल छह लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे। वही पहले इस मामले की कार्रवाई केरल पुलिस की अपराध शाखा कर रही थी। इस मामले को बाद में सीबीआई के हवाले कर दिया गया।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…