Advertisement

Son Killed Mother: 17 साल के बेटे ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से की हत्या; खुद पुलिस को बुलाया मां प्यार नहीं करती….सीने में गोली मारी

भोपाल। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे को लगता था कि उसकी मां उसे प्यार नहीं करती थी. ये घटना देहात थाना क्षेत्र के भगत नगर कॉलोनी में हुआ है. मर्डर के बाद आरोपी बेटे ने खुद ही डायल 100 को सूचना भी […]

Advertisement
Son Killed Mother: 17 साल के बेटे ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से की हत्या; खुद पुलिस को बुलाया मां प्यार नहीं करती….सीने में गोली मारी
  • January 18, 2023 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे को लगता था कि उसकी मां उसे प्यार नहीं करती थी. ये घटना देहात थाना क्षेत्र के भगत नगर कॉलोनी में हुआ है. मर्डर के बाद आरोपी बेटे ने खुद ही डायल 100 को सूचना भी दी.

आरोपी के चेहरे पर नहीं था कोई अफसोस

मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ के एडिशनल एसपी सीताराम ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे 17 साल के लड़के ने अपनी मां जिनकी उम्र 42 साल थी उन्हें पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि, उसने 12 बोर की बंदूक में दो कारतूस भरे थे. जिसका दूसरा कारतूस कमरे में ही पड़ा मिला. बता दें कि, जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तब आरोपी आराम से कुर्सी पर बैठा था, और उसके चहरे पर अपनी मां की हत्या को लेकर कोई अफसोस नहीं था.. घर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते है पिता

थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि नाबालिग के पिता इलाहाबाद बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं. नाबालिक के पिता को गार्ड की नौकरी की वजह से लाइसेंस की बंदूक भी मिली थी. नाबालिक आरोपी ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाई और एक फायर किया, जिसके बाद गोली सीधे मां के सीने में जाकर लगी. और मौके पर उसकी मां की मौत हो गई. अब आरोपी के पिता से भी पूछताछ की जा रही है.

‘मां आए दिन मारती थी’- बेटा

एडिशनल एसपी सीताराम ने बताया कि पूछताछ में बेटे का बयान मिला है कि उसकी मां प्यार नहीं करती थी. उसकी मां उसे आए दिन मारती थी, जिससे परेशान होकर उसने अपनी मां की हत्या कर दी. बता दें कि, नाबालिग का एक बड़ा भाई भी है, जो इंदौर में पढ़ाई कर रहा है.

पिता ने की है तीन शादियां

बताया जा रहा है कि नाबालिक आरोपी के पिता ने तीन शादियां की थी. क्योंकि पहले दो शादियों से संतान नहीं हो रहे थे जिससे परेशान उसके पिता ने तीसरी शादी की. नाबालिक तीसरी पत्नी का ही बेटा है.

‘आरोपी को थी नशे की लत’- पड़ोसी

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग बेटे की संगत ठीक नहीं थी. साथ ही उसे नशे की लत भी लग गई थी. मां बेटे की नशे की आदत से परेसान थी. उसकी मां हमेशा अपने बेटे को समझाती थी, लेकिन वो मानता नहीं था. जिसके बाद मां ने बेटे को सुधारने के लिए पिटाई का सहारा लिया. इसी बात से नाराज होकर बेटे ने ये कदम उठा लिया.

‘मां-बेटे के बीच कोई विवाद नहीं था’- पिता

आरोपी के पिता ने बताया कि, वो मंगलवार को सुबह 10 बजे अपने गांव हीरानगर गए थे. पिता ने बताया कि जब वो जो रहे थे तो जाने से पहले घर में पत्नी और बेटे सामान्य हालत में थे. दोपहर में पुलिस की सूचना पर पिता घर पहुंचा. पिता ने कहा कि, उनका बेटा ऐसी घटना को अंजाम देगा, उनको इसका अंदाजा नहीं था. बता दें कि, इससे पहले मां-बेटे के बीच विवाद की कोई बात सामने नहीं आई थी.

Advertisement