पूर्व IAS मनीष वर्मा जदयू में होंगे शामिल, चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं नीतीश Former IAS Manish Verma will join JDU, Nitish can hand over big responsibility before elections
पटना। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले पूर्व आईएएस मनीष वर्मा अब आधिकारिक रूप से जदयू में शामिल होने वाले हैं। चर्चा है कि वो कल यानी मंगलवार को पटना में जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।
बता दें कि मनीष वर्मा पिछले 2 सालों से नीतीश कुमार के साथ जुड़े हुए हैं। आईएएस की नौकरी से वीआरएस लेने के बाद वो नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी बने थे। उनके लिए विशेष तौर पर इस पद को बनाया गया था। साथ ही नीतीश कुमार ब्यूूरोक्रेट्स पर हमेशा से नेताओं से ज्यादा विश्वास करते हैं।
मनीष वर्मा नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से आते हैं। साथ ही वो उनके बिरादरी के हैं। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने जदयू के लिए चुनावी रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मनीष पटना और पूर्णिया के डीएम भी रह चुके हैं। पिछले महीने दिल्ली में हुए जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की खबर आई थी। हालांकि बैठक में संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।
नौकरी के दौरान पागल हो गए थे भोले बाबा…बहन ने खोली सूरज पाल की पोल