लखनऊ। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक थी. इस महाबैठक में 15 विपक्षी पार्टियों के कुल 27 नेताओं ने हिस्सा लिया था. महाबैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ सभी दलों की रणनीति तैयार करना था. लंबे समय बाद मीडिया के सामने आए RJD प्रमुख […]
लखनऊ। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक थी. इस महाबैठक में 15 विपक्षी पार्टियों के कुल 27 नेताओं ने हिस्सा लिया था. महाबैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ सभी दलों की रणनीति तैयार करना था.
महाबैठक के बाद नेताओं ने सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें काफी लंबे अंतराल बाद आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव प्रसाद भी मीडिया के सामने दिखे. लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी को लेकर भी बात की, जो कि मीडिया के सुर्खियों में बनी रही है. शादी वाली बात को लेकर ही यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्षी पार्टियों को घेरा है.
भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश की सरकार में उप मुख्यमंत्री रह चुके और बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों को घेरा है. दिनेश शर्मा ने कहा है कि, ‘ 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक नहीं थी, बल्कि ये विवाह मुहूर्त निर्धारण समिति की एक बैठक थी. ‘
बता दें कि आरजेडी प्रमुख और पूर्व सीएम लालू यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए ही पहचाने जाते हैं. बीमारी के कारण वो लंबे समय से मीडिया से दूर रहे हैं. 23 जून को वो पटना में महाबैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आए थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुटकी ली. लालू यादव ने कहा कि, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी शादी करें, राहुल दूल्हा बनें और हम सब बाराती बनेंगे.’
आखिरी में लालू यादव ने कहा था कि, ‘ आपने हमारी सलाह नहीं मानी, आपको शादी कर लेना चाहिए था. अभी भी समय नहीं बीता है, आप शादी करिए और हम सभी उसमें बाराती चलेंगे. मेरी बात मानिए शादी करिए. आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) बोलती थी मेरी बात नहीं मानता, आप शादी करवाइए. ’ लालू यादव के इस बात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोला था कि, ‘आपने कह दिया अब हो जाएगी.’