Maharashtra: अडानी- पवार से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम उद्धव का बड़ा बयान- जल्द ही करूंगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज अपने स्वर्गीय पिता बालासाहेब ठाकरे के स्मारक का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि, मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा। ये बात उन्होंने अडानी और शरद पवार के बीच हुई मुलाकात पर कही है। शिवसेना प्रमुख के लिए […]

Advertisement
Maharashtra: अडानी- पवार से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम उद्धव का बड़ा बयान- जल्द ही करूंगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

SAURABH CHATURVEDI

  • April 20, 2023 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज अपने स्वर्गीय पिता बालासाहेब ठाकरे के स्मारक का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि, मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा। ये बात उन्होंने अडानी और शरद पवार के बीच हुई मुलाकात पर कही है।

शिवसेना प्रमुख के लिए स्मारक तैयार किया जाए

उद्धव ठाकरे ने कहा, बालासाहेब के स्मारक का निर्माण पूरा हो गया है। सबकी कोशिश है कि जल्द से जल्द शिवसेना प्रमुख के लिए एक स्मारक तैयार किया जाए। स्मारक के काम पर ध्यान दिया जाता है और डिजाइन से छोटी से छोटी जानकारी पर ध्यान दिया जाता है। यह काम बाहरी पौधों को बिना परेशान किए चल रहा है।

अयोध्या गए हुए थे बालासाहब ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर बालासाहेब के कोई दस्तावेज हैं तो हमने उनसे हमें देने की अपील की है। बालासाहेब अयोध्या गए हुए थे। कुछ लोगों को यह दिखाना होगा कि इसके बारे में एक मामला था। मेयर के बंगले को विरासत और समुद्र दोनों को छेड़े बिना विकसित किया जा रहा है।

प्रासंगिक नहीं है अडानी-पवार की मुलाकात

उद्धव ठाकरे ने कहा, अडानी-पवार की मुलाकात का इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह एक महत्वपूर्ण विषय है और हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस पर बात करेंगे। राज्य में भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या अडानी का मुद्दा, आइए अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर बात करते हैं।

Advertisement