Advertisement

कोश्यारी के बवाली बयान पर उद्धव ठाकरे ने मांगी कार्रवाई, बोले- वापस जेल भेजें…

मुंबई : शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के गुजरात-राजस्थान वाले बवाली बयान पर कार्रवाई की मांग की है. अपनी तीखी आलोचना करते हुए उद्धव ठाकरे ने कोश्यारी के बयान को लेकर उनसे माफ़ी की मांग करते हुए कहा, ये तय करने का समय […]

Advertisement
कोश्यारी के बवाली बयान पर उद्धव ठाकरे ने मांगी कार्रवाई, बोले- वापस जेल भेजें…
  • July 30, 2022 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के गुजरात-राजस्थान वाले बवाली बयान पर कार्रवाई की मांग की है. अपनी तीखी आलोचना करते हुए उद्धव ठाकरे ने कोश्यारी के बयान को लेकर उनसे माफ़ी की मांग करते हुए कहा, ये तय करने का समय आ गया है कि वो घर वापस जाएंगे या जेल?

क्या है विवादित बयान?

बता दें, कोश्यारी के उस बयान को लेकर इस समय विपक्ष से लेकर महाराष्ट्र सरकार लगातार आलोचना कर रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘महाराष्ट्र से खासकर मुंबई और ठाणे से गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दिया जाए तो वहां पैसा नहीं बचेगा और मुंबई को जो देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है तो वो आर्थिक राजधानी भी नहीं कहलाएगी।’ अब महाराष्ट्र में विपक्ष ने कोश्यारी के इस बयान मराठी अस्मिता से जोड़ लिया है. इतना ही नहीं खुद राज्य के सीएम शिंदे ने भी उन्हें इस बयान पर उनकी सीमाएं बता दी हैं. ऐसे में अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्यपाल कोश्यारी पर जमकर बरसते नज़र आ रहे हैं.

‘हिंदुओं को बांट रहे राज्यपाल’- ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने आज. मातोश्री पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, कोश्यारी पर आरोप लगाया है कि वो मुंबई और ठाणे में शांति से रह रहे हिंदुओं को बांटने का काम कर रहे हैं. राज्यपाल के मन में मराठी लोगों के प्रति घृणा है, वह अनजाने में बाहर आ गई. इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल से मराठी लोगों से माफी मांगने के लिए कहा है. उद्धव ठाकरे कहते हैं- राज्यपाल सभी लोगों के साथ समान व्यवहार करने के अपने कर्तव्य को सही से नहीं निभा पाए. इसलिए उन्होंने हिंदुओं को बांटने का काम करके अपराध किया है. भले उनकी जाति, समुदाय और धर्म अलग हैं हिन्दू सदियों से राज्य में सौहार्दपूर्ण तरीके से साथ रह रहे हैं. ठाकरे आगे कहते हैं, अब ये फैसला लेने का समय आ गया है कि कोश्यारी को या तो वापस भेजा जाए या उन्हें जेल भेजा जाए.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement