Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जो सरकार लोगों को कुत्तों से नहीं बचा पा रही है वो अपराधियों से क्या बचाएगी : अखिलेश यादव

जो सरकार लोगों को कुत्तों से नहीं बचा पा रही है वो अपराधियों से क्या बचाएगी : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यानाथ और बीजेपी की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधियों से क्या सुरक्षा करेगी सरकार, जो लोगों को कुत्तों से नहीं बचा पा रही.

Advertisement
Former CM Akhilesh Yadav attack on CM yogi Adityanath and Narendra Modi Government
  • May 21, 2018 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

महोबा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर एक बार फिर तगड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार लोगों को कुत्तों के खौंफ से नहीं बचा पा रही वो अपराधियों से क्या खाक बचाएगी. रविवार को अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के महोबा किसान परिवार से मिलने पहुंचे. पूर्व सीएम ने करहरा गांव में आत्महत्या करने वाले किसान को 25-25 हजार रुपये और अपनी समाजवादी पार्टी फंड से 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही.

अखिलेश यादव ने सीतापुर में कुत्तों के काटने की घटना पर कहा कि सरकार अपराधियों से क्या सुरक्षा करेगी जो लोगों को कुत्तों से नहीं बचा पा रही. अखिलेश यादव ने दलित किसानों से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों की हालत सुधारने का वादा किया था लेकिन 2014 के बाद से लगातार किसानों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. किसानों की हालत लगातार खराब होती जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि देश में सूखे के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

इस दौरान मीडिया के द्वारा अखिलेश यादव से कर्नाटक में हुए घमासान और बीजेपी की हार पर प्रश्न किया जिस पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में संविधान की जीत हुई है वहां सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में लोकतंत्र की रक्षा की है. इस बीच राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो समय तय करेगा कि कब राहुल गांधी पीएम बनेंगे. आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके बीच अच्छे रिश्ते हैं और आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की हार निश्चित है क्योंकि अब तो उनके साथ बहुजन समाजवादी पार्टी भी है. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो देशभर में कुल 45 गठबंधन किए हैं, हम तो 7-8 गठबंधन ही कर रहे हैं.

रवि दूबे ने रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी लुक को किया कॉपी, एक्सप्रेशन में दी मात

अवैध उगाही को लेकर विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, SSP बोले- गनर वापस लिये गये हैं इसीलिए

Tags

Advertisement