भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सीहोर के भगोरिया मेले में भाग लिया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान मंच पर अपनी पत्नी के साथ लोक नृत्य करते नजर आए. इसमें वहां मौजूद लोगों ने भी साथ दिया। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सीहोर के भगोरिया मेले में भाग लिया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान मंच पर अपनी पत्नी के साथ लोक नृत्य करते नजर आए. इसमें वहां मौजूद लोगों ने भी साथ दिया।
इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शिवराज सिंह ने लिखा कि असली आनंद लोक जीवन और लोक परंपराओं में ही है. आज ब्रिजिस नगर में भगोरिया मेले का उल्लास हमें जीवनभर याद रहेंगे. इस दौरान उन्होंने रोड शो कार्यक्रम भी किया।
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि ये रंग, उमंग और प्रकृति जीवन का ऊर्जा है. ब्रिजिस नगर में भगोरिया पर्व के दौरान जनजातीय भाई-बहनों ने जो मुझे प्यार दिया है उससे अभिभूत हूं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने आम लोगों से वादा किया कि अब नर्मदा मैया की पानी लेकर आएंगे. अब हमारा लक्ष्य हर बहन को लखपति दीदी बनाना हैं. लखपति दीदी का मतलब यह है कि हर साल उनकी आमदनी 1 लाख से अधिक होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
BSP Candidates List: बसपा ने जारी की मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट, इन नेताओं को दिया मौका