Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बुक लॉन्च के मौके पर बोले महाराष्ट्र के पूर्व CM मनोहर जोशी- मेरी जिंदगी का मकसद सिर्फ पैसा कमाना रहा

बुक लॉन्च के मौके पर बोले महाराष्ट्र के पूर्व CM मनोहर जोशी- मेरी जिंदगी का मकसद सिर्फ पैसा कमाना रहा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने अपनी बुक लॉन्च के मौके पर कहा कि उनकी जिंदगी का मकसद सिर्फ सही तरीके से पैसा कमाना रहा. किताब के विमोचन के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी वहां मौजूद रहे. इस मौके पर शरद पवार ने भी मनोहर जोशी से जुड़ी पुरानी बातों का जिक्र किया.

Advertisement
Manohar Joshi Shiv Sena Book Launch
  • March 19, 2018 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी की किताब ‘अवाघे पौनषे वयमान’ का रविवार को विमोचन किया गया. बुक लॉन्च के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे वहां मौजूद रहे. यह मनोहर जोशी की 30वीं किताब है. यह किताब जीवन जीने के सफल तरीकों और जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने पर आधारित है. बुक लॉन्च के दौरान मनोहर जोशी ने कहा कि उनकी जिंदगी का मकसद सिर्फ सही तरीके से पैसा कमाना रहा.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि अगर आपके पास पैसा है तो आपकी 80 प्रतिशत परेशानियां खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगी. इसके अलावा जीवन में अच्छा चरित्र पाना और संयमित योजना बनाते हुए जीवन जीना जिंदगी के दो अलग मकसद हो सकते हैं. इस मौके पर शरद पवार ने कहा कि मनोहर जोशी जब पहली बार मुंबई आए थे तो उन्हें उनकी एक आदत पता चली थी. वह थी निर्माण कार्यों (कंस्ट्रक्शन) के बिजनेस में दिलचस्पी. इसी आदत ने जोशी को प्रेरित किया और उन्होंने इसके जरिए खूब पैसा कमाया.

बताते चलें कि इस किताब के लिए मनोहर जोशी ने करीब 20 से ज्यादा हस्तियों का इंटरव्यू लिया है. इनमें से ज्यादातर 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. मनोहर जोशी का मानना है कि इस किताब में उनके अनुभव को लोगों से साझा करने का मकसद जीवन को सरल बनाना और सफल जीवन जीने की चाह रखने वाले युवाओं को सही राह दिखाना है. बुक लॉन्च में पहुंचे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कुछ देर बातचीत की. वहीं MNS प्रमुख राज ठाकरे ने भी शनिवार को शरद पवार से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने घेराबंदी तेज कर दी है. तीसरे मोर्चे की तैयारियों में जुटे विपक्षी दलों के नेता लगातार एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं. सोमवार को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्री तीसरे मोर्चे पर बन रही संभावनाओं पर चर्चा के लिए मुलाकात कर रहे हैं.

गुजरात चुनाव पर बोले हार्दिक पटेल, राहुल गांधी से मुलाकात होती तो नहीं जीत पाती भाजपा

Tags

Advertisement