नई दिल्ली, महराष्ट्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. जहां अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर पर एक ट्वीट कर दी है. जहां उन्होंने पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उनसे अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट द्वारा दी है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, ‘वह कोरोना संक्रमित हैं और होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है. जहां उन्होंने आगे अपील की है कि, जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे जल्द से जल्द अपनी कोरोना जांच करा लें. बता दें, यह दूसरी बार है जब पूर्व सीएम कोरोना की चपेट में आये हैं. इससे पहले फडणवीस अक्तूबर, 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे.
बता दें, बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र के बढ़ते कोरोना संक्रमण पर एक्सपर्ट्स चिंता जाहिर कर चुके हैं. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार ने भी राज्य के लोगों को मास्क लगाने की नसीहत दी है. राज्य सरकार की ओर से जिला अधिकारियों को लिखे पत्र में इस विषय पर चिंता व्यक्त की गई है. बता दें, कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया था.
ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया ने अब कोर्बेवैक्स वैक्सीन को बूस्टर डोज़ के तौर पर इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार यह वैक्सीन भारत की पहली ऐसी वैक्सीन बन गई है जिसे DCGI द्वारा हेट्रोलोगस बूस्टर डोज़ के तौर पर मंजूरी दी है. इसका मतलब यह है कि जिन लोगों ने पहले से ही कोविशील्ड और कोवैक्सीन के तौर पर डोज़ ली है वो कोर्बेवैक्स वैक्सीन को तीसरी डोज़ के तौर पर ले सकते हैं.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…