नई दिल्लीः AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एक मांग के बाद देश में विवादित बयानों का सिलसिला शुरू हो गया. सांसद ओवैसी ने संसद में सरकार से मांग की है कि भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों के खिलाफ सजा का कानून लाया जाए. जिसके बाद बीजेपी सांसद विनय कटियार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत का अपमान करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानून लाया जाना चाहिए. कटियार ने यह भी कहा कि मुसलमानों को इस देश में नहीं रहना चाहिए. जिसके बाद गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी सांसद को जवाब देते हुए कहा कि क्या यह देश उनके बाप का है.
पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘जहां तक कटियार साहब का सवाल है वो तो ये बातें रोज कहते हैं कि मुसलमानों को निकलना चाहिए, क्या ये कटियार के बाप का देश है? ये तो हम सबका देश है. मेरा देश है आपका भी देश है. इसका भी देश है, ये सबका देश है. जो ऐसी बातें करते हैं वो नफरत फैलाते हैं. धर्म नफरत की बात नहीं है. हर धर्म मोहब्बत की बात सिखाता है. इज्जत की बात सिखाता है. एक-दूसरे से प्रेम करने की बात सिखाता है.
गौरतलब है कि AIMIM पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बजट सत्र के दौरान संसद में मुसलमानों के लिए एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है. ओवैसी ने मांग की है कि अगर कोई भी शख्स किसी भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तानी कहता है तो उसे सख्त से सख्त सजा का प्रावधान हो. मुसलमानों के हक में केंद्र सरकार ऐसा कानून लेकर आए. इस कानून के तहत भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वाले लोगों को दंडित करते हुए तीन साल की सजा का प्रावधान हो.
बीजेपी नेता विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- मुसलमानों को इस देश में नहीं रहना चाहिए
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…