Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP : पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा ऐलान, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त

MP : पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा ऐलान, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने वाला है. चुनाव में अभी 4-5 महीने का समय बचा हुआ है लेकिन राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है. इसी बीच कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि 100 यूनिट तक बिजली […]

Advertisement
MP : पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा ऐलान, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त
  • May 18, 2023 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में चुनाव होने वाला है. चुनाव में अभी 4-5 महीने का समय बचा हुआ है लेकिन राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है. इसी बीच कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. कमलनाथ ने बदनावर में रैली को संबोधित करते हुए ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट तक बजली हाफ देंगे. आगे कहा कि मैं सीबीआई और ईडी से नहीं डरता है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.

कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशान

वहीं कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां गवर्नेंस बाय डिफॉल्ट है. पंचायत से मंत्रालय तक भ्रष्टाचार मचा है. जाति प्रमाणपत्र हो या राशन कार्ड पैसे दे दो तो बन जाएगा. हमारी पंचायती राज संस्थाएं खतरे में हैं. शिक्षा में प्राइवेट वालों को प्राथमिकता दी जा रही है, सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. बिजली के खंभों पर तार नहीं हैं और तार हैं, तो बिजली नहीं है। 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपए का कर्जा मध्य प्रदेश पर लाद दिया गया. इसका ब्याज चुकाने के लिए और कर्ज लिया जा रहा है. हमारे अतिथि शिक्षक, संविदा शिक्षक, आशा, उषा कार्यकर्ता, सब परेशान हैं.

कमलनाथ- हम ला सकते हैं परिवर्तन

कमलनाथ ने आगे कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था. अतिवृष्टि हुई तो मैं नीमच, मंदसौर गया. शाम को जब वापस लौटा, तो अधिकारियों को बुलाया और कहा कि मैं देख कर आया हूं. अधिकारी बोले कि पटवारी और तहसीलदार को सर्वे में लगाएंगे. मैंने उनसे कहा कि सर्वे तो मैं करके आया हूं। 1 हफ्ते के अंदर पीड़ितों को मुआवजा मिल जाना चाहिए, वरना मैं आपके ऑफिस में ताला डाल दूंगा. ऐसे में मुआवजा किसानों को मिल गया. इस तरह हम परिवर्तन ला सकते हैं. लेकिन, शिवराज सिंह उस समय इतनी घोषणाएं कर रहे हैं, जब चुनाव के 5 महीने बचे हैं। बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने 17 मई यानी बुधवार को भोपाल के गाँधी भवन में भारत जोड़ो अभियान के राज्य स्तरीय सम्मलेन में यह बात कही.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Advertisement