Advertisement

ओडिशा : पूर्व CM गिरिधर गमांग ने भाजपा से दिया इस्तीफा, BRS पार्टी में होंगे शामिल

ओडिशा: भारतीय जनता पार्टी को ओडिशा में बहुत बड़ा झटका लगा है. जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिधर गमांग ने अब पार्टी का दामन छोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार पूर्व CM गिरिधर गमांग ने भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया है. खबरें हैं कि वह जल्द ही बेटे शिशिर के साथ […]

Advertisement
ओडिशा : पूर्व CM गिरिधर गमांग ने भाजपा से दिया इस्तीफा, BRS पार्टी में होंगे शामिल
  • January 25, 2023 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ओडिशा: भारतीय जनता पार्टी को ओडिशा में बहुत बड़ा झटका लगा है. जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिधर गमांग ने अब पार्टी का दामन छोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार पूर्व CM गिरिधर गमांग ने भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया है. खबरें हैं कि वह जल्द ही बेटे शिशिर के साथ ‘भारत राष्ट्र पार्टी’ (BRS) का दामन थाम सकते हैं।

9 बार रह चुके हैं सांसद

 

गौरतलब है कि गिरिधर गमांग ने साल 2015 में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद पिता-पुत्र की जोड़ी भाजपा में शामिल हो गई थी. अब बुधवार(25 जनवरी) को एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सीएम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की है. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफ़ा सौपा है. पूर्व सीएम ने अपने इस इस्तीफे में कहा है, ‘मैंने महसूस किया है कि पिछले कई सालों के दौरान मैं ओडिशा में राजनीतिक, सामाजिक और नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करने में असमर्थ हूं. इसलिए, मैं तत्काल प्रभाव से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. कृपया मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें।’ मालूम हो गिरिधर गमांग 9 बार सांसद रह चुके हैं. अब उनके तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

KCR की पार्टी में होंगे शामिल?

गिरिधर गमांग ने अपने इस त्यागपत्र में कहा, ‘मैं एक राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) से दूसरी राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी में आया था. अब मैं एक अन्य राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होने जाऊंगा। यह पार्टी अभी ओडिशा में पैर रखने की कोशिश कर रही है. उन्होंने घोषणा की, कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके पीछे का कारण उन्होंने बढ़ती उम्र को बताया। जहां आदिवासी नेता ने कहा, मेरा बेटा शिशिर चुनाव लड़ेगा।’

 

इसलिए बीजेपी से नाराज़ थे गमांग

कयास लगाए जा रहे हैं कि पिता-पुत्र की जोड़ी का ये इस्तीफा भी भाजपा के भीतर अपमानित होने के कारण उपजा है. शिशिर ने कहा कि भाजपा ने उन्हें साल 2019 में कोरापुट लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट देने का वादा किया था. लेकिन उन्हें गुनूपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया,और वह वहाँ से हार गए. इसी घटनाक्रम को इस इस्तीफे का सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement