राज्य

पूर्व CM गिरिधर गमांग समेत कई आदिवासी नेताओं ने BJP का दामन छोड़ BRS से मिलाया हाथ

ओडिसा: शुक्रवार (27 जनवरी) को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने हैदराबाद में विलय महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग समेत उनकी पत्नी और पूर्व सांसद हेमा गमांग और बेटे शिशिर गमांग भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हुए. इस दौरान बसों और ट्रेनों के जरिए भारी संख्या में नेता BRS में शामिल होने पहुंचे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में सभी नेता BRS पार्टी में शामिल हुए.

 

जयराम पांगी भी होंगे शामिल

गौरतलब है कि पूर्व CM गिरिधर गमांग ने बीते दिनों भाजपा से इस्तीफ़ा दिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि गिरिधर गमांग BRS में शामिल होंगे. इसके अलावा 40 साल से गैर कांग्रेसी आदिवासी नेता रहे जयराम पांगी भी बीआरएस में शामिल हुए हैं. नवनिर्माण किसान संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं का भी आज बीआरएस में विलय हुआ है. विलय महोत्सव में ये सभी नेता औपचारिक रूप से बीआरएस का हिस्सा बने.

9 बार रह चुके हैं सांसद

गौरतलब है कि गिरिधर गमांग ने साल 2015 में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद पिता-पुत्र की जोड़ी भाजपा में शामिल हो गई थी. अब बुधवार(25 जनवरी) को एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सीएम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की है. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है. पूर्व सीएम ने अपने इस इस्तीफे में कहा है, ‘मैंने महसूस किया है कि पिछले कई सालों के दौरान मैं ओडिशा में राजनीतिक, सामाजिक और नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करने में असमर्थ हूं. इसलिए, मैं तत्काल प्रभाव से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. कृपया मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें।’ मालूम हो गिरिधर गमांग 9 बार सांसद रह चुके हैं. अब उनके तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

KCR की पार्टी में हुए शामिल

गिरिधर गमांग ने अपने इस त्यागपत्र में कहा था कि, ‘मैं एक राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) से दूसरी राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी में आया था. अब मैं एक अन्य राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होने जाऊंगा। यह पार्टी अभी ओडिशा में पैर रखने की कोशिश कर रही है. उन्होंने घोषणा की, कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके पीछे का कारण उन्होंने बढ़ती उम्र को बताया। जहां आदिवासी नेता ने कहा, मेरा बेटा शिशिर चुनाव लड़ेगा।’

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Riya Kumari

Recent Posts

सोने से पहले न करें ये काम, वरना आपके जीवन में बढ़ सकती हैं मुसीबतें

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…

58 seconds ago

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग 8 को आएंगे नतीजे

अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…

20 minutes ago

कौन है चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? केआरके ने किया पर्दाफाश, फोटो हुआ वायरल

चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…

22 minutes ago

फेसबुक चलाते समय बिलकुल भी न करें ये गलतियां, वरना जाना पड़ सकता है जेल

सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…

23 minutes ago