रांची. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड की रांची जेल में बंद राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जहां बिहार महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव की सीटों के बंटवारे को लेकर लालू से बातचीत की. दरअसल कुछ दिनों पहले जीतन राम मांझी ने धमकी दी थी कि अगर महागठबंधन में उनकी पार्टी एचएएम को उपेंद्र सिंह कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से कम सीटें मिली तो वे गठबंधन तोड़ देंगे. जिसके बाद रविवार को आरजेडी चीफ से मिलने झारखंड पहुंचे.
जीतन राम मांझी ने इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. बाहर जो बातें चल रही हैं वे सभी गलत हैं. हमारे बीच कोई भी विवाद नहीं है. महागठबंधन के लक्ष्य एनडीए को लोकसभा चुनाव में हराना है. इसके साथ ही हिंदुस्तान आवाम मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों को सम्मान जनक सीटें मिलेंगी.
जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर हम एकसाथ मिलकर लड़ेंगे तो एनडीए को हरा सकते हैं. अगर हम अकेले लड़ते हैं तो एनडीए का हराना थोड़ा मुश्किल है, जो देश का बहुत बड़ा नुकसान होगा. वहीं कुछ समय पहले बिहार के पू्र्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा था कि उनकी पार्टी का बिहार में काफी बड़ा वोट बैंक है. इसलिए उन्हें महागठबंधन में तेजस्वी यादव की आरजेडी और राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी से कुछ कम ही सीटें दी जानी चाहिए.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम…
नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह…
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…