रांची. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड की रांची जेल में बंद राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जहां बिहार महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव की सीटों के बंटवारे को लेकर लालू से बातचीत की. दरअसल कुछ दिनों पहले जीतन राम मांझी ने धमकी दी थी कि अगर महागठबंधन में उनकी पार्टी एचएएम को उपेंद्र सिंह कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से कम सीटें मिली तो वे गठबंधन तोड़ देंगे. जिसके बाद रविवार को आरजेडी चीफ से मिलने झारखंड पहुंचे.
जीतन राम मांझी ने इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. बाहर जो बातें चल रही हैं वे सभी गलत हैं. हमारे बीच कोई भी विवाद नहीं है. महागठबंधन के लक्ष्य एनडीए को लोकसभा चुनाव में हराना है. इसके साथ ही हिंदुस्तान आवाम मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों को सम्मान जनक सीटें मिलेंगी.
जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर हम एकसाथ मिलकर लड़ेंगे तो एनडीए को हरा सकते हैं. अगर हम अकेले लड़ते हैं तो एनडीए का हराना थोड़ा मुश्किल है, जो देश का बहुत बड़ा नुकसान होगा. वहीं कुछ समय पहले बिहार के पू्र्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा था कि उनकी पार्टी का बिहार में काफी बड़ा वोट बैंक है. इसलिए उन्हें महागठबंधन में तेजस्वी यादव की आरजेडी और राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी से कुछ कम ही सीटें दी जानी चाहिए.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…