Jitan Ram Manjhi meets Lalu Prasad Yadav: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मिलकर बगावती तेवर भूले जीतन राम मांझी, बोले- महागठबंधन में कोई विवाद नहीं

Jitan Ram Manjhi meets Lalu Prasad Yadav: झारखंड की रांची जेल में बंद राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव से बिहार के पूर्व सीएम और एचएएम चीफ जीतन राम मांझी ने मुलाकात की. बिहार में बन रहे महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी ने आरजेडी चीफ से यह मुलाकात की है.

Advertisement
Jitan Ram Manjhi meets Lalu Prasad Yadav: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मिलकर बगावती तेवर भूले जीतन राम मांझी, बोले- महागठबंधन में कोई विवाद नहीं

Aanchal Pandey

  • February 23, 2019 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रांची. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड की रांची जेल में बंद राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जहां बिहार महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव की सीटों के बंटवारे को लेकर लालू से बातचीत की. दरअसल कुछ दिनों पहले जीतन राम मांझी ने धमकी दी थी कि अगर महागठबंधन में उनकी पार्टी एचएएम को उपेंद्र सिंह कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से कम सीटें मिली तो वे गठबंधन तोड़ देंगे. जिसके बाद रविवार को आरजेडी चीफ से मिलने झारखंड पहुंचे.

जीतन राम मांझी ने इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. बाहर जो बातें चल रही हैं वे सभी गलत हैं. हमारे बीच कोई भी विवाद नहीं है. महागठबंधन के लक्ष्य एनडीए को लोकसभा चुनाव में हराना है. इसके साथ ही हिंदुस्तान आवाम मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों को सम्मान जनक सीटें मिलेंगी.

जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर हम एकसाथ मिलकर लड़ेंगे तो एनडीए को हरा सकते हैं. अगर हम अकेले लड़ते हैं तो एनडीए का हराना थोड़ा मुश्किल है, जो देश का बहुत बड़ा नुकसान होगा. वहीं कुछ समय पहले बिहार के पू्र्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा था कि उनकी पार्टी का बिहार में काफी बड़ा वोट बैंक है. इसलिए उन्हें महागठबंधन में तेजस्वी यादव की आरजेडी और राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी से कुछ कम ही सीटें दी जानी चाहिए.

Tejashwi Yadav Attacks Nitish Kumar: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड को लेकर तेजस्वी यादव ने फिर सीएम नीतीश को घेरा, बोले- क्यों नहीं जाग रही आपकी अंतरात्मा

No lifetime accommodation to Former Bihar CM: पटना हाई कोर्ट का आदेश- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन नहीं मिलेगी सरकारी बंगला और गाड़ी की सुविधा

Tags

Advertisement