Mayavati Removed Akash Anand: बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे और पार्टी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर पद से हटा दिया है। साथ ही उन्होंने क्लियर कर दिया है कि आकाश अब उनके उत्तराधिकारी नहीं है। बसपा प्रमुख ने पिछले साल दिसंबर में ऐलान किया था कि आकाश आनंद ही उनके उत्तराधिकारी होंगे।
2024 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दिन मायावती ने अपना फैसला वापस ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश आनंद दोनों अहम जिम्मेदारियों से दूर रहेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह से चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है। आकाश आनंद काफी आक्रामक अंदाज में जनसभाएं कर रहे थे और उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आ रहा था। उन्हें सुनने में लोग दिलचस्पी दिखा रहे थे लेकिन उनके कुछ बयान से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है।
कहा जा रहा है कि आकाश आनंद के आक्रामक बयानों से मायावती नाराज हैं। बसपा इस तरह की न राजनीति करती हैं और न ही इस तरह का बयान मायावती देती हैं। वो आकाश की भाषा-शैली से खुश नहीं थीं। बताया जा रहा है कि आकाश आनंद के बयानों से पार्टी के अंदर भी नाराजगी चल रही थी। दरअसल आकाश विदेश से पढ़कर आये हुए थे। पार्टी ने उनके सौम्य चेहरे पर दांव लगाया लेकिन उन्होंने आक्रामक मोड में आकर भाषाई मर्यादा का उल्लंघन किया। कई बार भीड़ के सामने आपा खोते हुए दिखे, जिस वजह से मायावती ने उनके खिलाफ एक्शन लिया।
इन बयानों की वजह से आकाश आनंद पर गिरी गाज-
1. 6 अप्रैल को आकाश आनंद ने बिजनौर में लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली जनसभा की। इसमें उन्होंने बिना नाम लिए चंद्रशेखर को लेकर तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग किया।
2. 24 अप्रैल को संत कबीर नगर में अपनी जनसभा में उन्होंने बीजेपी को गद्दार और घमंडी बताया।
3. 25 अप्रैल को आजमगढ़ में आकाश ने सपा को देशद्रोही और गद्दार कहा। साथ ही ये भी कहा कि पेपर लीक करने वाले का गूदा निकालकर जमीन में गाड़ देना चाहिए।
4. 28 अप्रैल को सीतापुर में उन्होंने बीजेपी को बुलडोजर नहीं बल्कि आतंकवादी की सरकार कहा। वोटर्स से अपील की कि बीजेपी नेताओं के लिए जूते तैयार रखिए।
Read Also:
BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…