November 7, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अल्लाह का वास्ता काफिरों से कुछ मत खरीदना! AIMIM नेता ने हिंदुओं का आर्थिक बहिष्कार करने के लिए मुसलमानों को ललकारा
अल्लाह का वास्ता काफिरों से कुछ मत खरीदना! AIMIM नेता ने हिंदुओं का आर्थिक बहिष्कार करने के लिए मुसलमानों को ललकारा

अल्लाह का वास्ता काफिरों से कुछ मत खरीदना! AIMIM नेता ने हिंदुओं का आर्थिक बहिष्कार करने के लिए मुसलमानों को ललकारा

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 12, 2024, 11:44 am IST
  • Google News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में मस्जिद विवाद को लेकर AIMIM नेता शोएब जामेई ने हिन्दुओं के आर्थिक बहिष्कार का ऐलान किया है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि आपके मोहब्बत की दुकान में मुसलमान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने यही सवाल कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी से भी पूछा। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि हिमाचल के सेब का बहिष्कार करें।

डर में जी रहे मुसलमान

शोएब जामेई ने कहा कि हिमाचल में मुसलमानों में डर का माहौल है। कई लोग डर से पलायन भी कर चुके हैं। संजौली में हिंदू संगठनों द्वारा सनातनी सब्जी वालों के बोर्ड लगाने के जवाब में मुसलमान भी सेब का बहिष्कार करें। उन्होंने सरकार से अपील की है कि दिल्ली आने वाले बाहरी हिमाचली लोगों के आधार कार्ड को चेक किया जाए।

रब का वास्ता कुछ मत खरीदना

शोएब ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब तो हद पार हो गई। चलिए शुरू करते हैं आर्थिक बहिष्कार। मैं हिमाचल की सेब मंडी से बड़ी तादाद में खरीददारी करने वाले सभी मुस्लिम (बाहरी) व्यापारियों से अपील करता हूं (जो कि लगभग 80% है), की हिमाचाल के सेब का बॉयकॉट किया जाए। तुम्हें रब का वास्ता इस नफरत भरे बाजार से कोई खरीदारी मत करो। मैं सरकार से ये भी अपील करता हूं कि हिमाचल से दिल्ली आने वाले (बाहरी) लोगों का आधार कार्ड चेक किया जाए। हम ठंड के दिनों में इनसे कोई सामान नहीं खरीदेंगे। इंशाल्लाह इस नफरत को हराने के लिए पूरे देश के सेकुलर समाज को आगे आना पड़ेगा।

 

बांग्लादेशी हिंदुओं पर भागवत ने सरकार को हड़काया, अब ऐसा एक्शन लेंगे मोदी थरथर कांपेंगे मोहम्मद यूनुस!

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन