Mumbai CST Foot Over Bridge collapse Highlights: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज गिरने से गुरुवार को 6 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताया है. महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडनवीस ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है. इस मामले में बीएमसी और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है.
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज अचानक गिर गया, जिसमें दबकर 6 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए. इस हादसे के समय करीब 100 लोग ब्रिज पर मौजूद थे. मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है.
सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया. खबरों के मुताबिक गुरुवार शाम अचानक फुटओवर ब्रिज गिर गया जिसमें ब्रिज पर चल रहे काफी संख्या में लोग नीचे गिर गए और मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि गिरने वाला ब्रिज छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 को जोड़ता है. शाम के समय भीड़ होने के चलते काफी संख्या में लोग फुट ओवर ब्रिज से गुजर रहे थे.
Mumbai: A foot over bridge near Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) railway station collapses. Multiple injuries reported. More details awaited. pic.twitter.com/3tjKsU31id
— ANI (@ANI) March 14, 2019
NDRF: As per the information received, a part of foot over bridge near CSMT station in Mumbai collapsed. As per initial information 10-12 persons are feared to be trapped under the debris. An NDRF team has been moved from Andheri center. Visuals from the spot. pic.twitter.com/kPY2lU8HuO
— ANI (@ANI) March 14, 2019
Mumbai CST Foot Over Bridge collapse Highlights: