Fog: कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत, 12 घायल

लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 6 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. वहीं सीएम कार्यालय में प्रेस सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि घने कोहरे के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना अयोध्या का दौरा निरस्त करना […]

Advertisement
Fog: कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत, 12 घायल

Deonandan Mandal

  • December 29, 2023 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 6 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. वहीं सीएम कार्यालय में प्रेस सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि घने कोहरे के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना अयोध्या का दौरा निरस्त करना पड़ा।

नए रेल भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

सीएम योगी को 30 दिसंबर को पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा से पहले व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने जाना था. पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में नए हवाईअड्डे और नए रेल भवन का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में तड़के से ही घना कोहरा छाया रहा और कुछ इलाकों में तो दृश्यता 40 मीटर से भी कम दर्ज की गई।

वहीं अधिकारियों ने अगले दो दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है, जिसमें दृश्यता घटकर पचास मीटर तक हो सकती है. इसको लेकर सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने कहा कि कोहरे को देखते हुए घर से बाहर निकले।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement