असम में बाढ़ से त्राहिमाम, 2 लाख लोग प्रभावित; मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

असम, देश में एक तरफ गर्मी से लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य के कई हिस्से इस समय भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण असम की बराक घाटी और दीमा हसाओ जिले समेत पड़ोसी राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम और […]

Advertisement
असम में बाढ़ से त्राहिमाम, 2 लाख लोग प्रभावित; मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Aanchal Pandey

  • May 17, 2022 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

असम, देश में एक तरफ गर्मी से लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य के कई हिस्से इस समय भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण असम की बराक घाटी और दीमा हसाओ जिले समेत पड़ोसी राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के कुछ हिस्सों से सड़क और रेल संपर्क मंगलवार को पूरी तरह से टूट गया है.

भारी बारिश के चलते असम और मेघालय में कई जगह सड़क और रेल पटरी बह गई हैं. असम इस समय बाढ़ की चपेट में है और अब तक 20 जिलों के करीब 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में अब तक कम से कम 11 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. बाढ़ की वजह से नदियों का जलस्तर पर बढ़ने लगा है.

राहत और बचाव का कार्य जारी

अधिकारियों के मुताबिक असम के डीमा हसाओ जिले में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कई रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के कारण विपरीत हालात में सुदूर इलाकों में रहने वाले करीब दो लाख लोगों का संपर्क बाकी राज्य से कट गया. वहीं, पानी के तेज बहाव की वजह से पुल और सड़कें या तो टूट गई हैं या बह गई हैं.

सेना हेलिकॉप्टर के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में भी भारी बारिश और कटाव की वजह से कम से कम चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं, राज्य की राजधानी ईटानगर में एक घर ढहने की वजह से दो की मौत हो गई. इसके अलावा भूस्खलन की वजह से दो मजदूरों की भी मौत हो गई.

222 गांव आए बाढ़ की चपेट में

जानकारी के मुताबिक, बाढ़ की वजह से असम के 222 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस प्राकृतिक आपदा से अब तक राज्य में एक बच्चे सहित तीन लोग अपनी जान भी गँवा चुके हैं. वहीं, बाढ़ की वजह से 202 मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, लगातार बारिश के कारण बीते शनिवार को दीमा हसाओ जिले के 12 गांवों में भूस्खलन भी हो गया था.

 

ईदगाह मस्जिद: ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की ईदगाह मस्जिद सील कराने की उठी मांग, कोर्ट में याचिका दायर

Advertisement