लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में जगह-जगह बाढ़ के हालात देखने को मिल रहे हैं और जलभराव के कारण कई मार्ग बंद हो चुके है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक भाई-बहन का है जो आपका दिल […]
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में जगह-जगह बाढ़ के हालात देखने को मिल रहे हैं और जलभराव के कारण कई मार्ग बंद हो चुके है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक भाई-बहन का है जो आपका दिल झकझोर कर रख देगा।
लखीमपुर के पलियाकलां गांव के निवासी राजेश की बहन शिवानी की तबियत बीते करीब 8 दिनों से बेहद ख़राब थी. तबीयत में सुधार न आने के कारण जब 16 वर्ष की शिवानी को निजी अस्पताल में दिखाया गया तो पता चला कि वह टाइफाइड से पीड़ित है. इसके बाद उसका इलाज शुरू कर दिया गया. दो-तीन दिन बाद भी जब राजेश की बहन शिवानी को आराम नहीं आया तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. हालाँकि गुरुवार को शिवानी ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
बहन के मौत की खबर सुन भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बाढ़ के कारण भाई किसी तरह अपनी बहन का शव लेकर अतरिया क्रॉसिंग के पास तो पहुंच गए लेकिन जलभराव और साधनों के अभाव के कारण दोनों भाइयों को एक-एक कर अपनी बहन का शव पांच किलोमीटर तक अपने कंधे पर लादकर चलना पड़ा. पांच किलोमीटर चलने के बाद भाई शारदा पुल के पास पहुंचे जहां राजेश के पिता देवेंद्र उन्हें मिले। इसके बाद पिता और भाई शिवानी का शव घर लेकर पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार हो सका।
वायरल वीडियो की घटना के बाद एसडीएम कार्तिकेय सिंह बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है. “परिवार की तरफ से हमें संपर्क कर कोई मदद नहीं मांगी गई और अगर मदद मांगी जाती तो प्रशासन की तरफ से उन्हें सहायता ज़रुर दी जाती।