Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में आस्था का सैलाब, दर्शन करने पहुंची दो महिलाओं की मौत

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में आस्था का सैलाब, दर्शन करने पहुंची दो महिलाओं की मौत

मथुरा/लखनऊ: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में तब प्रशासनिक व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई, जब श्रद्धालुओं का शैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा. 24 दिसंबर को वृंदावन स्थित बांके बिहारी में बड़ी तादाद में भक्त अपने आराध्य श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा की सारी की सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं […]

Advertisement
banke bihari mandir
  • December 25, 2023 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मथुरा/लखनऊ: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में तब प्रशासनिक व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई, जब श्रद्धालुओं का शैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा. 24 दिसंबर को वृंदावन स्थित बांके बिहारी में बड़ी तादाद में भक्त अपने आराध्य श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा की सारी की सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं धराशायी हो गई. प्रभु श्रीकृष्ण की झलक पाने के लिए श्रद्धालु घंटों तक भीड़ के धक्के खाते रहे हैं।

24 दिसंबर को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने धक्का-मुक्की खाते हुए बांके बिहारी के दर्शन प्राप्त किए. श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे पुलिस प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो गई. इस भीड़ में फंसकर बच्चे चीखते नजर आए और इस दौरान बुजुर्गों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई. मंदिर समिति की तरफ से बताया गया है कि 24 दिसंबर को सात लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे और ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन किए।

भीड़ के आगे ध्वस्त हुई व्यवस्थाएं

क्रिसमस की छुट्टी एवं नए साल से पहले दर्शन के लिए रविवार को बड़ी संख्या में बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे. बताया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को यह संख्या लाखों के पार पहुंच जाती है. मंदिर के अंदर एक समय में सिर्फ 1 हजार के करीब लोग ही जा पाते हैं और खास दिनों में जब श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है तो ये व्यवस्थाएं चौपट हो जाती है।

बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए वर्तमान समय में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची दो महिला श्रद्धालुओं की मंदिर के रास्ते में दम घुटने की वजह से मौत हो गई. जान गंवाने वालों में एक महिला एमपी के जबलपुर और दूसरी यूपी के सीतापुर की रहने वाली थी. भीड़ के दबाव में दोनों महिलाओं की दम घुटने से मौत हुई है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement