लखनऊ. वैसे तो देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश बंद हो गई है, लेकिन अब भी कई जगहों पर आसमानी आफत बरस रही है. इस कड़ी में, सबसे पहले उत्तर प्रदेश का नाम आता है, दरअसल, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश का अंबेडकरनगर जिला घाघरा नदी के उफान के कारण बाढ़ की चपेट में आ गया है, वहीं इस आपदा के बीच लोगों को राहत पहुंचाने की ज़िम्मेदारी जिलाधिकारियों पर है.
इसी बीच अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. इस वीडियो में, डीएम सैमुअल पॉल को स्थानीय लोगों को इलाके में बाढ़ राहत शिविर बनाने के बारे में बता रहे हैं, इस दौरान उन्होंने एक गैरजिम्मेदाराना बयान भी दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर आप घर पर रह रहे हैं तो क्या हमें आपको खाना भेजना चाहिए? सरकार कोई जोमैटो सेवा थोड़ी ही चला रही है.
इस बयान में डीएम सैमुअल पॉल ने लोगों से कहा कि बाढ़ राहत शिविर में रहने की व्यवस्था है. हम आपको क्लोरीन की गोलियां देंगे, इसके अलावा अगर आपको कोई और समस्या हो रही है, तो डॉक्टर यहां आकर आपको देखेंगे, राहत शिविर का तो यही उद्देश्य है, अब अगर आप घर पर रह रहे हैं तो क्या हमें आपको खाना भेजना चाहिए? सरकार कोई जोमैटो सेवा थोड़ी ही चला रही है. अब जोमैटो वाले बयान को लेकर अब डीएम की जमकर किरकिरी हो रही है.
एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं, लोगों से मिलकर उनका हाल जान रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को हर हाल में उनकी मदद करने का निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके अधिकारी इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं. राज्य के 21 जिलों के सैकड़ों गांव इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं.
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…