PM Narendra Modi In Nalanda University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण करने के बाद पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर मिला है। यह मेरा सौभाग्य तो है ही। साथ में मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि नालंदा केवल एक नाम नहीं है। नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है। नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती। पीएम ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर में उसी प्राचीन व्यवस्था को फिर से आधुनिक रूप में मजबूती देनी है।
बता दें कि यह पीएम मोदी का तीसरा नालंदा दौरा है। सबसे पहले वो 2013 में यहां आये थे। उस वक़्त पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। सरमेरा के अहियापुर मुसहरी गांव में पटना रैली के दौरान हुए बम हादसे में मारे गए युवक के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की थी। इसके बाद 2015 में बतौर प्रधानमंत्री नालंदा आये थे।
बीजेपी की हुईं किरण-श्रुति चौधरी, समर्थकों ने लगाए चौधरी बंसीलाल जिंदाबाद के नारे
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…